इंदौर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय दल इंदौर और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर जायजा ले रहा है, इसी के चलते केंद्रीय दल आज महू पहुंचा और शहर के हालातों का जायजा लिया. महू में लगातार कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या सामने आ रही है. पूर्व में भी दो पुलिस अधिकारी इस कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. बढ़ती संख्या को देखते हुए 7 दिन का प्रशासन ने कर्फ्यू लगाया है.
केंद्रीय टीम ने महू का किया दौरा, इंदौर कमिश्नर-आईजी भी रहे मौजूद
इंदौर के महू में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय टीम ने महू का दौरा किया, दल के साथ कमिश्नर और आईजी भी मौजूद रहे.
महू में कर्फ्यू का जायजा लेने पहुंचा केंद्रीय दल
केंद्रीय दल आज आलाधिकारियों के साथ महू पंहुचा. जिसके बाद तहसील कार्यालय से कोतवाली चौक किरवानी मोहल्ला, सांघी स्ट्रीट सहित अन्य जगह पर पहुंचा और महू शहर के हालातों के बारे में जाना. केंद्रीय दल के साथ इंदौर कमिश्नर, आईजी सहित आला अधिकारी टीम के साथ मौजूद रहे.