मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आखिर क्यों मिनी मुंबई में Audi छोड़ बैलगाड़ी पर निकले उद्योगपति, देखें खबर - indore news

इंदौर के पालदा के उद्योगपतियों ने एक अनूठा विरोध प्रदर्शन किया है, सड़क खराब होने की वजह से इलाके के सभी उद्योगपति अपनी ब्रांडेड कार को छोड़कर बैलगाड़ी से कारखाने तक पहुंचे हैं.

indore
बैलगाड़ी पर निकले उद्योगपति

By

Published : Jun 7, 2020, 12:56 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 1:17 PM IST

इंदौर।शहर के पालदा क्षेत्र के उद्योगपतियों ने सड़क ना बनने की समस्या से परेशान होकर अनूठे तरीके से प्रदर्शन किया, इलाके के सभी उद्योगपति अपनी ऑडी कार को छोड़कर बैलगाड़ी से अपने कारखाने तक पहुंचे. इंदौर में बारिश होने की वजह से पूरे इलाके में कीचड़ जमा हो गया है, जिसका उद्योगपति लगातार विरोध कर रहे हैं.

विरोध प्रदर्शन

इंदौर के औद्योगिक क्षेत्र माने जाने वाले पालदा में कई कारखाने और बड़े उद्योग हैं. पिछले 9 सालों से यहां के उद्योगपति लगातार सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग को अनसुना कर दिया जाता है, जिससे परेशान होकर यहां के उद्योगपतियों ने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया. इंदौर में हुई प्री-मानसून की बारिश की वजह से इलाके में कीचड़ हो गया था, जिसकी वजह से उद्योगपतियों को अपने कारखाने तक पहुंचने में काफी मशक्कत करना पड़ रही थी. इससे परेशान होकर उद्योगपतियों ने बैल गाड़ियों का सहारा लिया और अपनी कारों को इलाके के बाहर खड़ी करके बैलगाड़ी से अपने कारखाने तक पहुंचे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है, उद्योगपतियों की मांग है कि पिछले 9 साल से वो सड़क बनाने के लिए लगातार प्रशासन को पत्र लिख रहे हैं, लेकिन नगर निगम प्रशासन ने उनकी समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है. अब आने वाले समय में और बारिश होने की संभावना है, ऐसे में उनकी समस्याएं और बढ़ जाएंगी.

इंदौर में प्री मानसून की वजह से कई इलाकों में इस तरह की समस्याएं खड़ी हो गई हैं. सड़कों का पैच वर्क ना होने और कई इलाकों में सड़कें ना बन पाने के कारण भी लोगों को आने जाने में तकलीफों का सामना करना पड़ा रहा है.

Last Updated : Jun 7, 2020, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details