इंदौर। इस वक्त विश्व के कई देशों में कोरोना के चलते हाहाकार मचा हुआ है. भारत भी इसकी जद में है और कोरोना की रफ्तार दिनप्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में मिनी मुंबई कहा जाने वाला इंदौर खुद कोरोना की चपेट में होकर भी दूसरे राज्यों की मदद करने में जुटा है और कोरोना के खिलाफ इस जंग में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. कोरोना के चलते किए लॉकडाउन में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर, पुलिसकर्मी और अन्य सेवाओं से जुड़े लोगों को कोरोना वॉरियर कहा जा रहा है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस संकट की घड़ी में अपना काम पूरी शिद्दत से कर रहे हैं और कोरोना के खिलाफ इस जंग में उनका अहम योगदान भी है.
खुद कोरोना की जद में होने के बावजूद इंदौर दूसरे राज्यों की मदद करने में जुटा है. यहां स्थित प्रदेश का सबसे बड़ा दवा बाजार देशभर में दवाइयां सप्लाई कर रहा है. इस दवा बाजार में रोजाना एक से दो करोड़ के बीच का व्यापार होता है. कुछ दिनों पहले सुखलिया में एक केमिस्ट के कोरोना पॉजिटिव पाने के बावजूद इस दवा बाजार के व्यापारियों ने हिम्मत नहीं हारी और अपने काम को लगातार जारी रखा, जो किसी कोरोना योद्धाओं से कम नहीं हैं.
इंदौर में है प्रदेश का बड़ा दवा बाजार
मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा दवा बाजार इंदौर में स्थित है, जहां पर हर तरह की दवाइयां और हर दवा कंपनी की दवाएं आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं. हालांकि लॉक डाउन का असर दवा बाजार पर भी दिखाई दिया है और कारोबार में थोड़ी कमी आई है, लेकिन इसके बावजूद दवा बाजार कोरोना संक्रमण के बीच लगातार काम कर रहा है. जिससे आवश्यक दवाइयों के लिए लोग परेशान न हों. दवा बाजार में 350 से अधिक दुकानें हैं, जिनसे मध्य प्रदेश ही नहीं पूरे देश में दवाइयां सप्लाई की जाती हैं.