पीथमपुर स्थित फैक्ट्री से यशवंत सागर तालाब में छोड़ा जा रहा दूषित पानी, अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
इंदौर के यशवंत सागर तालाब में पीथमपुर स्थित फैक्ट्री ने दूषित पानी छोड़ दिया, जिससे तालाब का दूषित हो गया है.
उद्योगों के दूषित जल से प्रदूषित हुआ इंदौर का पेयजल स्त्रोत
इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर में पेयजल के स्थाई स्त्रोत भी प्रदूषण करने वालों से सुरक्षित नहीं है. शहर के यशवंत सागर तालाब में पीथमपुर के किसी उद्योग ने दूषित पानी छोड़ दिया. यह पानी नदी से होते हुए यशवंत सागर तालाब मिल गया, जिससे तालाब का दूषित हो गया है.