मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑस्ट्रेलिया से बेटी ने मां को भेजा गिफ्ट, पुलिस ने निभाई अहम भूमिका... - palasia police station

मदर्स डे पर सिडनी में रहने वाली युवती ने मदर्स डे पर अपनी मां को पुलिस की मदद से गिफ्ट भेजा. जिसे देखकर उसकी मां की खुशी का ठिकाना ना रहा.

australian daughter sent gift to mother on mothers day  through police in indore
ऑस्ट्रेलिया से बेटी ने मां को भेजा गिफ्ट

By

Published : May 10, 2020, 9:02 PM IST

इंदौर। आज मदर्स डे है. हर कोई अपनी मां को याद कर रहा. कोरोना काल में लोगों के बीच भले ही सोशल डिस्टेंसिंग के चलते कुछ दूरियां हों, लेकिन दिलों की नजदीकियां उतनी ही ज्यादा हैं. ऐसा ही नजारा देखने मिला शहर के पलासिया इलाके में. जहां सात समुंदर पार बैठी बेटी ने अपनी मां को मदर्स डे पर गिफ्ट भेजकर सरप्राइज कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया से बेटी ने मां को भेजा गिफ्ट

दरअसल श्वेता चौहान ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहतीं हैं. उन्होंने मदर्स डे पर मां को विश करने के लिए पलासिया थाना में फोन किया और पुलिस से उनकी मां को गिफ्ट लेकर मदर्स डे विश करने की रिक्वेस्ट की. जिस पर थाना प्रभारी विनोद दीक्षित ने एक फूलों का गुलदस्ता लिया और श्वेता की मां के घर पहुंच गए. उन्होंने दरवाजा खटखटाया और उनकी बेटी की तरफ से मदर्स डे विश किया.

श्वेता की मां अनुराधा अपनी बेटी का संदेश और गिफ्ट पाकर बहुत खुश हुईं.साथ ही पुलिस को इस काम के लिए धन्यवाद भी दिया. वहीं थाना प्रभारी विनोद दीक्षित ने बताया कि पुलिस थाना में एक युवती का फोन आया और उसने इस काम के लिए आग्रह किया. पुलिस ने भी अपना फर्ज निभाते हुए उसका संदेश उसकी मां तक पहुंचा दिया. पुलिस के इस काम की हर तरफ तारीफ हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details