इंदौर । शहर के प्रमुख चौराहों पर लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है. यातायात पुलिस के जवान और अधिकारी लोगों को वायरस से बचने के लिए जानकारी दे रहे हैं. शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात पुलिस ने लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को यातायात के साथ-साथ कोरोना वायरस के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी है. यातायात पुलिस लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने और सैनिटाइजर के उपयोग के बारे में जानकारी दे रही है.
इंदौर में कोरोना का कहर जारी, लाउडस्पीकर की मदद से लोगों को जागरूक कर रही यातायात पुलिस - coronavirus
इंदौर में कुछ प्रमुख चौराहों पर पुलिस लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक कर रही है. पुलिस ने लोगों को वायरस से बचने के लिए सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी है. पढ़िए पूरी खबर...
पुलिस ने कहा कि जब भी घर वापिस पहुंचे तो परिवार के सदस्यों को तब तक नहीं छुए जब तक हाथ ना धो लें. हाथों को बार-बार सेनेटाइज करते रहें. साथ ही बच्चों को भी हाथ धोने के लिए मोटिवेट करते रहें. जब तक लॉकडाउन है, तब तक बच्चों को बेवजह घर से बाहर नहीं ले जाए. अगर बच्चे बाहर जाते हैं तो सेनेटाइजर साथ रखें. सरकार जो भी गाइडलाइन जारी करती है, उसे देखते रहें. यदि घर के किसी सदस्य को जुकाम, खांसी, बुखार, कफ जैसी परेशानी होती है, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.