मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News: हेलमेट को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को किया जागरुक, वाहन शोरूम पर रोड सेफ्टी फिल्म का प्रसारण - इंदौर न्यूज

इंदौर में हेलमेट को लेकर ट्रैफिक पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है. ट्रैफिक पुलिस मोटर साइकिल के शोरूम पर जाकर लोगों को जागरुक कर रही है. वाहन शोरूम पर एक रोड सेफ्टी फिल्म का प्रसारण का शुभारंभ किया गया.

Indore traffic awareness campaign
इंदौर यातायात जागरुक अभियान

By

Published : May 2, 2023, 1:47 PM IST

इंदौर।शहर की ट्रैफिक पुलिस लगातार हेलमेट को लेकर लोगों के लिए जागरूकता अभियान चला रही है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद मोटरसाइकिल के शोरुम पर जाकर हेलमेट को लेकर वाहन खरीदने वालों को जागरूक किया जा रहा है. वही शोरूम संचालकों को हेलमेट को लेकर एक शॉर्ट फिल्म भी प्रदर्शित करने की बात कही गई है. दरअसल, लगातार सड़क पर वाहनों के दबाव और गलत तरीके से वाहन चलाने के कारण कई बार वाहन दुर्घटनाएं सामने आती हैं. यही वजह है कि यातायात विभाग द्वारा कई तरह के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इसमें वाहन शोरूम पर एक रोड सेफ्टी फिल्म का प्रसारण शामिल है.

इस कार्यक्रम को लेकर इंदौर यातायात विभाग के डीसीपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि फिल्म के माध्यम से यातायात नियमों का महत्व और किस तरह से स्वयं को सुरक्षित रखा जा सकता है इसकी पूरी जानकारी फिल्म में दर्शाई गई है. इससे जो वाहन खरीदने के लिए ग्राहक आते हैं वह यह फिल्म को देखकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित हो सकें.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

इंदौर ट्रैफिक पुलिस का अभियान:इंदौर यातायात विभाग द्वारा सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वाहन शोरूम संचालकों के साथ विभाग के अधिकारियों ने रोड सेफ्टी फिल्म का शुभारंभ किया. इसमें जो वाहन चालक वाहन खरीदने आएंगे उन्हें इस फिल्म को दिखाकर हेलमेट सहित तमाम सुरक्षा उपकरणों की जानकारी दी जाएगी. यातायात नियमों का पालन कर अपने आप को सुरक्षित रखने के साथ ही सामने वाले व्यक्ति को भी सुरक्षित रख सकें इसके तरीके बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details