इंदौर।शहर की ट्रैफिक पुलिस लगातार हेलमेट को लेकर लोगों के लिए जागरूकता अभियान चला रही है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद मोटरसाइकिल के शोरुम पर जाकर हेलमेट को लेकर वाहन खरीदने वालों को जागरूक किया जा रहा है. वही शोरूम संचालकों को हेलमेट को लेकर एक शॉर्ट फिल्म भी प्रदर्शित करने की बात कही गई है. दरअसल, लगातार सड़क पर वाहनों के दबाव और गलत तरीके से वाहन चलाने के कारण कई बार वाहन दुर्घटनाएं सामने आती हैं. यही वजह है कि यातायात विभाग द्वारा कई तरह के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इसमें वाहन शोरूम पर एक रोड सेफ्टी फिल्म का प्रसारण शामिल है.
इस कार्यक्रम को लेकर इंदौर यातायात विभाग के डीसीपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि फिल्म के माध्यम से यातायात नियमों का महत्व और किस तरह से स्वयं को सुरक्षित रखा जा सकता है इसकी पूरी जानकारी फिल्म में दर्शाई गई है. इससे जो वाहन खरीदने के लिए ग्राहक आते हैं वह यह फिल्म को देखकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित हो सकें.