इंदौर।इंदौर क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय चोरों एक गिरोह को पकड़ा है. जिन्होंने गुजरात और राजस्थान में तीन वारदातों को अंजाम देकर लाखों के माल पर हाथ साफ किया था. पुलिस ने आरोपियों से 10 लाख का माल बरामद किया है. फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक पकड़ में आए आरोपियों के नाम जावेद निवासी आजाद नगर, मनीष उर्फ टोनी निवासी धार और कोहिनूर उर्फ भूरिया हैं. ये वारदात करने की नीयत से शहर में घूम रहे थे. तीनों ने मिलकर गुजरात के गोधरा में पंचमहल इलाके के एक घर से 10 लाख नकद और सोने-चांदी के आभूषण चुराए थे.
चित्तौढ़गढ़ में भी की चोरी :राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के कपासन क्षेत्र से 3 लाख और प्रतापगढ़ से 7 लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जांच में पता चला कि तीनों आरोपी आदतन अपराधी हैं. आरोपी जावेद के खिलाफ जूनी इंदौर, थाना विजय नगर, एमआईजी, चंदन नगर, खजराना, बाणगंगा आदि थानों में भी नकबजनी, डकैती की योजना, घर में घुसकर चोरी करना, लड़ाई झगड़े, जान से मरने की धमकी, जुआ एक्ट जैसे 14 अपराध पहले से दर्ज हैं. वह मंदसौर के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में भी फरार था. इसी तरह आरोपी मनीष उर्फ टोनी के विरुद्ध जिला धार थाना कोतवाली में हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, झगड़ा फसाद, जान से मारने की धमकी जैसे 3 अपराध एवं आरोपी कोहिनूर उर्फ भूरिया के विरुद्ध पीथमपुर में लूट का मामला दर्ज हैं. डीसीपी निमिष अग्रवाल का कहना है कि आरोपियों से अहम खुलासे हो सकते हैं.