मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: पार्किंग में खड़ी कार का शीशा तोड़कर चोरी, लाइसेंसी पिस्टल भी ले गए चोर, पुलिस ने निकाले CCTV फुटेज

इंदौर में करणी सेना के एक नेता की कार का शीशा तोड़कर चोर उसमें रखी नगदी चुरा ले गए. कार में रखी लाइसेंसी पिस्टल भी बदमाश चुरा ले गए. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू की है.

Indore Crime News
कार का शीशा तोड़कर चोरी, लाइसेंसी पिस्टल भी ले गए चोर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 1, 2023, 1:43 PM IST

इंदौर।शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. लसुड़िया थाना क्षेत्र में एक कार का कांच तोड़कर बदमाशों ने उसमें रखी नगदी और सामान चोरी कर लिया. पुलिस ने पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि इंदौर में नाइट कल्चर के दौरान पुलिस अपनी मुस्तैदी दिखा रही है तो वहीं चोर भी बेलगाम हैं. कारोबारी व करणी सेना के नेता ऋषि राज के चार पहिया वाहन का कांच तोड़कर चोरों ने हाथ साफ कर दिए.

पार्किंग में खड़ी थी गाड़ी :चोरों ने कार में रखी लाइसेंस पिस्टल भी चुरा ली. ये घटना घटना लसूडिया थाना क्षेत्र की है. इसको लेकर फरियादी ऋषिराज ने बताया गुरुवार रात को वह 78 स्थित होटल पर डिनर करने के लिए गए थे. उन्होंने अपने चार पहिया वाहन को पार्किंग में खड़ा कर रखा था. डिनर करने के बाद जब वह पार्किंग में गाड़ी लेने के लिए पहुंचे तो देखा कि ड्राइविंग सीट के पीछे वाले डोर का कांच फूटा हुआ है. कार की पिछली सीट पर रखा बैग चोरों ने उड़ा दिया था. कार में रखी उनकी लाइसेंसी पिस्टल भी चोरी हो गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

चोरी की वारदात बढ़ी :फरियादी ने इस मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर चोरी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जहां पर गाड़ी खड़ी की गई थी, उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. थाना प्रभारी तारेस सोनी का कहना है कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा. बता दें कि इंदौर में चोरी की घटनाओं में अचानक तेजी आ गई है. शहर के कई क्षेत्रों में चोर गिरोह सक्रिय हैं. लोग रात को अपना घर सूना नहीं छोड़ते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details