मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Suicide Case : IT कंपनी में काम करने वाले युवक ने फांसी लगाकर दी जान, मोबाइल डिटेल्स की जांच करेगी पुलिस - मोबाइल डिटेल्स की जांत करेगी पुलिस

आईटी कंपनी में काम करने वाले युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. युवक की सगाई की बात चल रही थी. इसी दौरान उसने ये कदम उठाया. परिजन युवक के इस कदम से सदमे में हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने युवक के मोबाइक को जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि परिजनों के अलावा उसके जानने वालों के बयान लिए जाएंगे. उसके मोबाइल की डिटेल्स भी निकालकर जांच की जाएगी. (Youth IT company hanged) (Police will check mobile details)

Youth IT company hanged
IT कंपनी में काम करने वाले युवक ने फांसी लगाकर दी जान

By

Published : Oct 11, 2022, 8:15 PM IST

इंदौर।सुसाइड की घटना इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के सुदामा नगर की है. सुदामा नगर के सेक्टर ई में रहने वाले 24 वर्षीय पार्थ राजोरिया ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पार्थ आईटी कंपनी में काम करता था. काम करने के बाद वह घर पर लौटा और अपनी मां के हाथों से खाना खाया.

दरवाजा तोड़ा तो पंखे पर लटका था :इसके बाद अपने कमरे में चला गया. जब अलसुबह उसकी मां ने उसका दरवाजा खटखटाया तो वह बाहर नहीं निकला. इसके बाद काफी देर तक आवाज लगाने के बाद जब पार्थ ने दरवाजा नहीं खोला तो सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर जब अंदर देखा तो वह फांसी के फंदे पर झूल रहा था.

MP Seoni News : मासूमों की जान पर भारी पड़ा माता-पिता का विवाद, बच्चों को कमर में बांध कुएं में कूदी महिला, सभी की मौत

कारण का पता नहीं :इसके बाद पार्थ की बॉडी को पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल पहुंचाया तो वहीं परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं. परिजनों ने पुलिस को बताया कि पार्थ की सगाई की बात चल रही थी, लेकिन उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया. फिलहाल इसके बारे में उन्हें किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है. पुलिस ने परिजनों के बयान के साथ ही मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया हैं. (Youth IT company hanged) (Police will check mobile details)

ABOUT THE AUTHOR

...view details