इंदौर।द केरल स्टोरी फिल्म को लेकर देश और प्रदेश में जमकर राजनीति हो रही है तो दूसरी तरफ फिर खूब सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म को कई प्रदेशों में टैक्स फ्री किया गया तो पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में बैन लगा दिया गया है. कई राज्यों में फिल्म टैक्स फ्री होने के बाद बड़ी संख्या में लोगों को निशुल्क दिखाई जा रही है. वहीं हिंदू युवतियों और लड़कियों को लव जिहाद के खतरे से बचाने के लिए कुछ लड़के अनोखा तरीका अपना रहे हैं. ये युवा अपनी पॉकेट मनी से टिकट खरीद कर लड़कियों और महिलाओं को टिकट बांटकर फिल्म दिखा रहे हैं. इंदौर में युवा फिल्म देखने की ख्वाइश रखने वाली युवतियों और महिलाओं को उनकी मांग के अनुरुप टिकट उपलब्ध करा रहे हैं.
कुछ युवाओं का अनोखा जागरुक करने का अनोखा प्रयास: दरअसल सुदीपतो सेन की चर्चित फिल्म द केरला स्टोरी जहां बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने के बाद 150 करोड़ की कमाई कर चुकी है. वहीं अब फिल्म का सामाजिक इंपेक्ट भी नजर आ रहा है. इंदौर में नंदा नगर में रहने वाले गोपाल सिंह धाकड़ और उनके दो दोस्त अपनी सैलरी और पॉकेट मनी से हर रोज टिकट खरीद कर मल्टीप्लेक्स और सिनेमा थिएटर के बाहर दो बैनर लेकर खड़े हो जाते हैं. इन बैनर के जरिए उन युवतियों और महिलाओं से फ्री में टिकट लेकर फिल्म देखने के अपील की करते हैं. जिन्होंने अब तक यह फिल्म नहीं देखी है. इन युवाओं ने 101 युवतियों और महिलाओं को फिल्म दिखाने का लक्ष्य रखा है.
अपने पॉकेट मनी से दे रहे फ्री टिकट: इस तरह फिल्म दिखाने की वजह पूछने पर गोपाल सिंह बताते हैं कि उन्होंने जब फिल्म देखी तो एहसास हुआ कि हिंदू लड़कियों को लव जिहाद के नाम पर फंसाया जा रहा है. अपना नाम बदलकर मुस्लिम युवा उन्हें धर्म परिवर्तन कराकर शोषण का शिकार बनाते हैं, लिहाजा इस स्थिति को लेकर फिल्म के जरिए लड़कियों को जागरुक किया गया है. इसलिए हर युवती और महिला को यह फिल्म जरूर देखना चाहिए. उन्होंने बताया जिन लड़कियों और युवतियों ने यह फिल्म नहीं देखी है, एक सामाजिक कार्य की तरह वह टिकट खरीद कर गर्ल्स को बांट रहे हैं. जिससे कि वह भी फिल्म देखकर लव जिहाद को लेकर जागरूक हो सके. गोपाल सिंह ने बताया उनकी यह पहल एक सामाजिक सुरक्षा है, जो वह खुद ही अपनी जेब से प्रेरित कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने दो फ्लेक्स बनवा रखे हैं. जिसमें स्पष्ट लिखा है कि लड़कियों को और महिलाओं को लव जिहाद से बचने के लिए आखिरकार यह फिल्म क्यों देखी जाना चाहिए.