मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore School Bus Accident: स्कूल बस अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार, ड्राइवर गंभीर घायल, सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित

इंदौर में स्कूली बसों की फिटनेस पर हमेशा सवाल उठते हैं. बुधवार सुबह फिर एक स्कूली बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन सभी बच्चे सुरिक्षत हैं. Indore School Bus Accident

Indore School Bus Accident
स्कूल बस अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार, ड्राइवर गंभीर घायल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 11:12 AM IST

इंदौर।शहर में रोड एक्सीडेंट के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार सुबह इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालांकि इसमें सवार किसी भी बच्चे को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई, लेकिन ड्राइवर को गंभीर चोट आई है, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मदरलैंड इंग्लिश हाई सेकेंडरी स्कूल की बस सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गई. Indore School Bus Accident

बायपास पर हादसा :लोगों के अनुसार जब बस बायपास पर पहुंची तो अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे उतर गई. बस काफी क्षतिग्रस्त हो गई. जिस समय घटनाक्रम हुआ, उस समय बस में काफी बच्चे भी थे, लेकिन किसी भी बच्चे को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई. सभी सुरक्षित हैं. हादसे में ड्राइवर का पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर को बस बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने पूरे मामले की सूचना लसूडिया पुलिस को दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

बच्चों को दूसरी बस से भेजा स्कूल :पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पहले बच्चों को दूसरी बस से स्कूल भेजा और उसके बाद पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. लसूडिया थाना प्रभारी तारेश सोनी का कहना है कि किन कारणों के चलते हादसा हुआ, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. बस में बैठे बच्चे पूरी तरीके से सुरक्षित हैं. बता दें कि इंदौर में इस तरह के एक्सीडेंट के मामले पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं. इस बार गनीमत यह रही कि इसमें किसी तरह से किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई है. Indore School Bus Accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details