मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नकली नोट से खरीदी रहे थे असली शराब, आरोपी गिरफ्तार - Indore nakli Note

शहर में नकली नोट चलाने वाले शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपी नकली नोट से असली शराब खरीदने गए थे. इसी दौरान शक होने पर दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है.

indore rs 28000 fake notes bought liquor
नकली नोट से खरीदी रहे थे असली शराब

By

Published : Mar 4, 2023, 5:41 PM IST

इंदौर।कनाडिया पुलिस ने 28 हजार के नकली नोट चलाते हुए 4 बदमाशों को पकड़ा है. वह विदिशा के रहने वाले हैं. लुधियाना पंजाब से नकली नोट लेकर आए थे. थाना प्रभारी जगदीश झामरे के अनुसार पकड़े गए आरोपी संदीप, मनिंदर ,विकास शर्मा और राहुल लोधी को पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने जांच पड़ताल की तो उनके पास से 28000बरामद हुए. जो नोट उनके पास से पुलिस ने बरामद किए वह 500 के नकली नोट थे.

फिक्स था कमीशन:पकड़े गए आरोपियों से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उनका कहना था कि, वह लुधियाना में शम्मी प्रधान से इन नोटों को लेकर आए थे. नकली नोटों को चलाने के एवज में उन्हें कमीशन मिलता था. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अधिकतर नकली नोट को शराब की दुकान पर ही चलाया है. वह इन 28000 नकली नोटों से कनाडिया क्षेत्र की एक शराब दुकान में शराब खरीदने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान शराब के संचालकों को नोट में कमी नजर आई और उन्होंने पुलिस को सूचना देकर आरोपियों को गिरफ्तार करवा दिया.

क्राइम से जुड़ी ये खबरें जरुर पढे़ें...

ट्रक ने वाइक सवार को रौंदा:इंदौर में एक्सीडेंट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला तीन इमली चौराहा से सामने आया है. यहां बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गए. हादसे में महिला की मौत हो गई. पति गंभीर घायल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें पूरा मामला इंदौर के तीन इमली चौराहा के पास का है. यहां बाइक सवार अनुश्री और उसके पति घर से ड्यूटी जा रहे थे. इसी बीच तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनको अपनी चपेट में ले लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details