मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore: नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाले युवक को परिजनों ने जूतों की माला पहनाकर नंगा करके पीटा - नाबालिग को भगाने वाले युवक को पीटा

नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले युवक को परिजनों ने पकड़ लिया. नाबालिग के परिजनों ने उसे जूतों की माला पहनाई, नंगा करके पीटा और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.

young man seduced minor
युवक को परिजनों ने जूतों की माला पहनाकर नंगा करके पीटा

By

Published : Apr 26, 2023, 12:36 PM IST

इंदौर।शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र में 12 साल की लड़की को बहला-फुसलाकर क्षेत्र में ही रहने वाला एक युवक ले गया. जैसे ही इस मामले की जानकारी परिजनों को लगी तो पुलिस को शिकायत की गई. इसके साथ ही परिजनों ने युवक को तलाशा. इसी दौरान कुछ रिश्तेदारों के माध्यम से नाबालिग के परिजनों ने युवक को पकड़ लिया. इसके बाद युवक को नंगा करके जमकर पीटा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवक ले गया था नाबालिग को :पुलिस ने बताया कि कनाडिया थाना क्षेत्र में रहने वाली 12 साल की लड़की अचानक घर से से गायब हो गई. इसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. नाबालिग के परिजन आसपास के क्षेत्रों में उसे तलाशते रहे. इसी दौरान परिजनों को सूचना मिली कि क्षेत्र में रहने वाला रितिक उसे अपने साथ लेकर गया है. इसके बाद परिजनों ने रितिक को तलाशा तो वह बायपास कॉलोनी में मिल गया. इसके बाद परिजनों ने उसे पकड़ लिया. साथ ही पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस ने जेल भेजा :पुलिस ने हल्की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे वापस जमानत पर रिहा कर दिया. जब परिजनों को वह वापस से क्षेत्र में घूमता हुआ नजर आया तो उसे को पकड़ा और नग्न कर जूतों की माला पहना कर जमकर पिटाई की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने वीडियो के आधार पर एक बार फिर रितिक को पकड़ा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जेल पहुंचा दिया. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details