इंदौर।शहर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, इसी कड़ी में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में एक 9 साल की बच्ची के साथ में दुष्कर्म की घटना सामने आई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
गाड़ी की आहट से फरार हुआ आरोपी:इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है, जहां एक चौकीदार के परिवार की 9 साल की बच्ची को उठाकर एक युवक अंधेरे में सुनसान इलाके में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान घटनास्थल से एक गाड़ी गुजरी, जिसकी आहट से आरोपी, बच्ची को छोड़ कर फरार हो गया. (Indore Rape Case) इसके बाद बच्ची अपने परिजनों के पास पहुंची और पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने पीड़िता के साथ जाकर घटना की सूचना राजेन्द्र नगर पुलिस को दी.