मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोहरे ने लगाया ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, विजिबिलिटी कम होने से कई घंटे लेट चल रहीं हैं ये ट्रेनें

Effect Of Fog On Trains: कड़ाके की सर्दी का असर अब ट्रेनों पर भी देखा जा रहा है.कोहरे से ट्रेनों की स्पीड पर ब्रेक लग गया है. उत्तर भारत से आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं.यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.

effect of fog on trains
ट्रेनों पर कोहरे का असर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 3, 2024, 4:54 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 5:02 PM IST

इंदौर। सर्दी और कोहरे ने अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंंड ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. साल के शुरुआती दिनों में कोहरे ने अब अपना असर दिखना शुरू कर दिया है. घने कोहरे के चलते रेलवे यातायात और सड़क परिवहन पर इसका असर देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो रही है और इस स्थिति में ट्रेनों के संचालन में मुश्किल हो रही है. कोहरे के कारण उत्तर भारत से आने जाने वाली ट्रेनें कई घंटे देरी से चल रहीं हैं.

कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार धीमी:इंदौर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार उत्तर भारत से आने और जाने वाली ट्रेनें कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं. कोहरे के दौरान दुर्घटना की आशंका में ट्रेनों की रफ्तार सीमित रखना होती है. इससे दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश बिहार, पंजाब और पूर्वोत्तर राज्यों से आ रही ट्रेनें लेट हो रही हैं.यात्रियों को परेशानी जरूर हो रही है लेकिन घने कोहरे के कारण ट्रेनें धीमे चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:

कई ट्रेनें हो रहीं प्रभावित:रेलवे ने घने कोहरे को देखते हुए विशेष निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत ट्रेनों का संचालन धीमे करने जैसे कई जरूरी कदम उठाने के निर्देश जारी किए गए हैं. वर्तमान में कोहरे के असर के चलते करीब आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों पर प्रभाव पड़ा है. जिससे कई ट्रेनें 2 से 3 घंटे देरी से पहुंच रहीं हैं. वही भोपाल जोन में लिए गए ब्लॉक के चलते भी करीब आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं जिनके निरस्त होने की सूचना भी यात्रियों को दी जा रही है.

Last Updated : Jan 3, 2024, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details