इंदौर। सर्दी और कोहरे ने अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंंड ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. साल के शुरुआती दिनों में कोहरे ने अब अपना असर दिखना शुरू कर दिया है. घने कोहरे के चलते रेलवे यातायात और सड़क परिवहन पर इसका असर देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो रही है और इस स्थिति में ट्रेनों के संचालन में मुश्किल हो रही है. कोहरे के कारण उत्तर भारत से आने जाने वाली ट्रेनें कई घंटे देरी से चल रहीं हैं.
कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार धीमी:इंदौर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार उत्तर भारत से आने और जाने वाली ट्रेनें कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं. कोहरे के दौरान दुर्घटना की आशंका में ट्रेनों की रफ्तार सीमित रखना होती है. इससे दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश बिहार, पंजाब और पूर्वोत्तर राज्यों से आ रही ट्रेनें लेट हो रही हैं.यात्रियों को परेशानी जरूर हो रही है लेकिन घने कोहरे के कारण ट्रेनें धीमे चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं.