इंदौर।जिले में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले मेहमानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है(Indore pravasi bharatiya sammelan). ट्रैफिक आला अधिकारी महेशचंद्र जैन ने इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि, हमारा लक्ष्य सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात के नारे को बुलंद करना है. प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान आने वाले मेहमानों को पूरी सहूलियत देने का एक बड़ा जिम्मा हमने उठाया है, इसलिए यातायात प्रबंधन पुलिस का नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है.
सम्मेलन को लेकर नया ट्रैफिक रूट तैयार:इंदौर में 8 से 10 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन होना है. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही राष्ट्रपति सहित कई देशों के लोग और वीआईपी आ रहे हैं. इस सम्मेलन में 3000 से अधिक प्रवासी भारतीय कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आने वाले हैं. इसके चलते जहां इंदौर पुलिस ने कई तरह की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है, तो वहीं इंदौर की ट्रैफिक पुलिस ने भी कार्यक्रम में शिरकत करने वाले के लिए सुरक्षा का जिम्मा उठा लिया है. प्रवासी भारतीयों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो या ट्रैफिक जाम की स्थिति का सामना ना करना पड़े साथ ही उनकी सुरक्षा को देखते हुए ट्रैफिक को लेकर एक प्लान बनाया है(Indore traffic plan issued for pravasi bharatiya). जिसके चलते कुछ स्थानों को नो व्हीकल जोन बना दिया गया है. कुछ मार्गों को कुछ दिनों के लिए सामान्य वाहन चालकों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है, और वहां पर सिर्फ वीआईपी का ही मूमेंट रहेगा.