मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर पुलिस ने कोर्ट में दायर की याचिका, ट्रांसफर से संबंधित फैसला सुनाने से पहले हमारी सुने कोर्ट

इंदौर पुलिस ने प्रदेश में हुए ट्रांसफर को लेकर एक याचिका दायर कर दी है. जिसमें पुलिस विभाग का कहना है कि यदि कोई ट्रांसफर से संबंधित अधिकारी याचिका दायर करता है, तो पहले हमें सुना जाए उसके बाद कोर्ट अपना फैसला सुनाए.

Indore police filed a petition in the court
इंदौर पुलिस ने कोर्ट में दर्ज की याचिका

By

Published : Feb 10, 2020, 7:21 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 7:33 PM IST

इंदौर।मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों कई आला अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. इसी क्रम में इंदौर के भी कई अधिकारी इस ट्रांसफर लिस्ट में शामिल थे, जिनको इंदौर से हटाकर दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दिया है. इंदौर पुलिस ने अधिकारी वापस रिपीट ना हो इसके लिए कोर्ट के समक्ष एक याचिका दायर कर दी है.

इंदौर पुलिस ने कोर्ट में दर्ज की याचिका


बता दें कि पिछले दिनों भी मध्य प्रदेश सरकार ने कई अधिकारियों के ट्रांसफर एक जगह से दूसरी जगह पर किए थे, लेकिन उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटा कर अपने ट्रांसफर पर आपत्ति ले ली थी. और आदेश को निरस्त करवा लिया था.


अब जिन अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं वो कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत होकर अपने ट्रांसफर को निरस्त या रद्द नहीं करवा पाए उसको देखते हुए इंदौर पुलिस ने इंदौर हाई कोर्ट में याचिका दायर कर ली है. इसके माध्यम से इंदौर पुलिस ने कोर्ट के समक्ष रखा है कि यदि कोई संबंधित अधिकारी अपने ट्रांसफर से लेकर कोई याचिका दायर करता है, तो फैसला सुनाने से पहले इंदौर पुलिस को एक बार जरूर सुन लें. उसके बाद ही कोर्ट फैसला सुनाए.


बता दें कि कई अधिकारी इंदौर से जाना नहीं चाहते हैं और यहीं रहना चाहते हैं, उनको वापस इंदौर में जगह ना मिले इसके लिए इंदौर पुलिस ने इसके लिए याचिका दायर की है.

Last Updated : Feb 10, 2020, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details