इंदौर।15 करोड़ रुपए की नकली ब्राउन शुगर के मामले में इंदौर पुलिस लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. एक टीम मुजफ्फरपुर एक आरोपी को पकड़ने के लिए गई थी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. वहीं पुलिस पकड़े गए आरोपियों का और रिमांड मांगेगी और आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को पकड़ने की बात कही जा रही है.
5 आरोपी गिरफ्तार हुए थे :कुछ दिन पहले इंदौर की चंदननगर पुलिस ने 15 करोड़ की नकली ब्राउन शुगर जब्त की गई थी. 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें दो आरोपी केवल नशा करने वाले थे, जबकि अजय कोमल और दिनेश गिरोह से जुड़े हुए थे. इनको पुलिस ने रिमांड पर लिया था. कोमल ने पुलिस को बताया कि गिरोह का सरगना राघव है, जो फरार है. राघव नामी परिवार से संबंध रखता है. वह घटना के बाद से पत्नी सहित गायब है.