इंदौर। पुलिस ने RTO ऑफिस में हेवी लाइसेंस बनाने के लिए उपयोग होने वाली मार्कशीट फर्जी तरीके से बनाने वाले गिरोह को पकड़ा है. पुलिस ने पांचों आरोपियों के पास से सील लगी हुई 100 से ज्यादा फर्जी मार्कशीट, स्कूलों और पुलिस थानों की सील जब्त की है.
पुलिस ने RTO में हो रहे फर्जीवाड़े का किया खुलासा, नकली मार्कशीट से बनाए जा रहे थे हेवी लाइसेंस
इंदौर पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो RTO ऑफिस में हेवी लाइसेंस बनाने के लिए उपयोग होने वाली मार्कशीट फर्जी तरीके से बनाया करता है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि RTO में हैवी लाइसेंस बनाने में फर्जीवाड़ा चल रहा है और इसमें RTO के बाबू फ्रॉड लोगों के साथ मिलकर काली कमाई कर रहे हैं. पुलिस ने इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.आरोपियों के पास से पुलिस को 100 से ज्यादा फर्जी मार्कशीट मिली हैं, जिन पर सील लगी हुई थी.
साथ ही पुलिस ने कई प्राइवेट और शासकीय स्कूलों की सील और कई पुलिस थानों की सील भी आरोपियों से बरामद की है. SSP रुचि वर्द्धन मिश्र ने बताया कि इस पूरे फर्जीवाड़े में अब तक हजारों लाइसेंस बनाए गए हैं, जिनकी जांच की जाएगी. साथ ही इसमें शामिल बाबू पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.