इंदौर।शहर में आबकारी विभाग के कर्मचारियों से शराब दुकान की राशि लूटने की फिराक में घूम रहे कुछ बदमाशों को पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले ही पकड़ लिया. गैंग के पांच सदस्यों से पुलिस ने पिस्टल सहित धारदार हथियार भी बरामद किए हैं. यह बदमाश शराब दुकान से विक्रय की राशि ले जा रहे आबकारी अधिकारियों को लूटने की योजना बना रहे थे.
विजयनगर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग हथियारों के साथ मैरियट होटल के पास सर्विस रोड पर अंधेरे में बैठे हैं. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया. जिनकी तलाशी करने पर एक पिस्टल, तलवार, चाकू बरामद हुआ. पूछताछ में पता चला कि आरोपी सूरज जाट कुख्यात अपराधी लखन जाट का भाई है और उसके जेल में रहने पर गैंग को अपने साथी कौशल के साथ चला रहा है. जो आबकारी विभाग की टीम के साथ लूट की योजना बना रहे थे.
पैरोल पर छूटने के बाद बना रहे थे लूट की
कौशल जाट और सूरज के खिलाफ इंदौर के कई थानों में 24 से ज्यादा मामले दर्ज है. दोनों आरोपी कोरोनाकाल में न्यायालय से मिली पैरोल पर जेल से बाहर आए थे. आरोपी सूरज और कौशल शराब दुकानों की रेकी कर अपने साथियों के साथ लूटने की योजना बना रहे थे. इससे पहले भी आरोपियों के द्वारा निपानिया शराब दुकान से दुकान बंद कर निकले आबकारी कर्मचारियों को भी कट्टा दिखाकर लूटने का प्रयास किया गया था. लेकिन कर्मचारियों की सतर्कता से लूट न हो पाने के कारण वे फरार हो गए थे. इसके बाद आरोपियों ने आबकारी कर्मचारियों के साथ लूट करने की यह दूसरी योजना बनाई थी. इंदौर में जाट गैंग के नाम से आरोपी अपनी पूरी गैंग संचालित करते थे पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई के कारण यह गैंग पूरी तरह समाप्त हो गई थी. लेकिन कोरोना संक्रमण काल में मिली पैरोल के बाद आरोपियों ने फिर से अपनी गैंग बनाकर अपराध करना शुरू कर दिए थे.