इंदौर। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी है. इसी बीच इंदौर की पुलिस भी कोरोना वायरस को लेकर कई तरह के जतन कर रही है. जहां इंदौर पुलिस ने कोरोना वायरस से अपने पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए कई तरह के जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं. वहीं बैनर और पोस्टर के माध्यम से भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
कोरोना को लेकर इंदौर पुलिस अलर्ट, थानों में सेनिटाइजर और मास्क का कर रहे इस्तेमाल
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट के चलते इंदौर पुलिस भी अपने पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चला रही हैं.
वहीं ईटीवी भारत से एडिशनल एसपी मनीषा सोनी पाठक ने कोरोना वायरस को लेकर पुलिस थानों में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को लेकर जानकारी दी.
कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार कई तरह के जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में इंदौर पुलिस भी अपने पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी करते हुए जागरूकता से संबंधित कई बैनर और पोस्टर लगाए हुए हैं. सभी थाना प्रभारियों को भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. कई थाना प्रभारी अपने पुलिसकर्मियों को मास्क दे रहे हैं तो कुछ सेनिटाइजर का उपयोग भी करवा रहे हैं. वहीं पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए जो भी पुलिसकर्मी बुखार के मद्देनजर छुट्टी की एप्लीकेशन लगा रहा है तो उसे तत्काल प्रभाव से छुट्टी भी दी जा रही है. साथ ही उसके स्वास्थ्य पर भी निगरानी रखी जा रही है. साथ ही जो भी शिकायतकर्ता पुलिस के पास आ रहे हैं उन्हें भी कोरोना वायरस से बचने की जानकारी दी जा रही है.