मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या फैसले को लेकर पुलिस अलर्ट, CCTV कैमरे से होगी अति संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी

अयोध्या फैसले को लेकर इंदौर पुलिस अलर्ट पर है. पुलिस शहर के अति संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी CCTV कैमरे की मदद से करेगी.

अयोध्या फैसला

By

Published : Nov 9, 2019, 4:09 AM IST

इंदौर। अयोध्या फैसले को लेकर इंदौर पुलिस ने अति संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था की है. सेंसिटिव क्षेत्रों के हर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और उसका हेड ऑफिस थाने पर बनाया गया है, जिसके माध्यम से थाना प्रभारी पूरे क्षेत्र पर आसानी से नजर रख सकें.

CCTV कैमरे से होगी शहर की निगरानी

पुलिस प्रमुख सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है क्योंकि पुलिस के पास इतना बजट नहीं है. कि विभाग के खर्चों पर सभी जगहों पर कैमरे लगाए जा सकें. लिहाजा जनसहयोग से कैमरे लगाने की कवायद की जा रही है. खासतौर पर अति संवेदनशील थाना इलाके में पुलिस की यह मुहिम कारगर साबित हो रही है.

इसी तरीके से खजराना थाना इलाके में पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर सर्विलांस कैमरे लगाए हैं. इस कवायद को दृष्टि नाम दिया गया है. जिसके तहत 30 कैमरे इलाके प्रमुख सड़कों पर लगाए गए हैं. इन कैमरों के जरिए खजराना के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details