इंदौर। अयोध्या फैसले को लेकर इंदौर पुलिस ने अति संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था की है. सेंसिटिव क्षेत्रों के हर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और उसका हेड ऑफिस थाने पर बनाया गया है, जिसके माध्यम से थाना प्रभारी पूरे क्षेत्र पर आसानी से नजर रख सकें.
अयोध्या फैसले को लेकर पुलिस अलर्ट, CCTV कैमरे से होगी अति संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी
अयोध्या फैसले को लेकर इंदौर पुलिस अलर्ट पर है. पुलिस शहर के अति संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी CCTV कैमरे की मदद से करेगी.
पुलिस प्रमुख सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है क्योंकि पुलिस के पास इतना बजट नहीं है. कि विभाग के खर्चों पर सभी जगहों पर कैमरे लगाए जा सकें. लिहाजा जनसहयोग से कैमरे लगाने की कवायद की जा रही है. खासतौर पर अति संवेदनशील थाना इलाके में पुलिस की यह मुहिम कारगर साबित हो रही है.
इसी तरीके से खजराना थाना इलाके में पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर सर्विलांस कैमरे लगाए हैं. इस कवायद को दृष्टि नाम दिया गया है. जिसके तहत 30 कैमरे इलाके प्रमुख सड़कों पर लगाए गए हैं. इन कैमरों के जरिए खजराना के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा सकती है.