इंदौर।जानकारी छिपाने वाले जेल प्रहरी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया गया है. जांच में सामने आया है कि 2019 में 14 बटालियन में भर्ती होने की बाद उसने छिपाई थी. वर्ष 2019 में जेल प्रहरी के पद पर पदस्थ हुए विशाल के खिलाफ इंदौर के एमजी रोड थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी अभी अशोकनगर के जेल में प्रहरी के पद पर पदस्थ हैं. वहां के जेल अधीक्षक द्वारा पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें बताया गया था कि विशाल बामनिया 14 बटालियन में पदस्थ था.
आरोपी को इंदौर लाएगी पुलिस :इस युवक ने पूर्व की नौकरी की बात छिपाते हुए जेल प्रहरी का पद हासिल किया. अब अशोकनगर से पुलिस जेल प्रहरी विशाल को भी पकड़कर इंदौर लाएगी. इस मामले में एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. उधर, इंदौर पुलिस द्वारा लगातार ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच ने सदर बाजार थाना क्षेत्र में दो युवकों को ब्राउन शुगर की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है.