मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News: एनिमल एक्सचेंज के तहत इंदौर जू में आए यलो एनाकोंडा और कई दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव

इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत वन्य जीवों की पहली खेप पहुंची. इस खेप में येलो एनाकोंडा, पायथन, पॉकेट मंकी समेत कई दुर्लभ प्रजातियों के वन्य जीव शामिल हैं.

Indore News
इंदौर जू पहुंचे दुर्लभ वन्य जीव

By

Published : Feb 8, 2023, 7:16 PM IST

जानकारी देते हुए अधिकारी

इंदौर।जिले के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में जल्द ही सैलानियों को दुर्लभ प्रजाति के पक्षी और नए सांप देखने को मिलेंगे. एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत प्राणी संग्रहालय में बुधवार को एनाकोंडा, पाइथन, दुर्लभ प्रजातियों के विदेशी पक्षी, पॉकेट मंकी सहित कई वन्य जीव पहुंचे. फिलहाल इन वन्य जीवों को कुछ दिनों के लिए क्वारंटाइन रखा जाएगा और फिर दर्शक इन्हें देख सकेंगे.

Indore Zoo Animal Exchange: जामनगर विदा हुए शेर, बाघ, लोमड़ी और घड़ियाल, जानें इसके बदले कौन से आएंगे जानवर

दुर्लभ प्रजाति के पक्षी और अन्य जानवर पहुंचे जू: कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय और जामनगर के ग्रीन जूलॉजिकल गार्डन के बीच हुए एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर जू से पिछ्ले दिनों 5 शेर 5 टाइगर 8 घड़ियाल और एक जोड़ी लोमड़ी को भेजा गया था. इसके बदले में बुधवार तड़के बेंगलुरु के पैराडाइज एवियरी से वन्य जीवों की पहली खेप इंदौर पहुंची. इनमें येलो एनाकोंडा का एक जोड़ा, विभिन्न कलर वेरिएंट के पायथन, पॉकेट मंकी, मकाऊ के अलावा नए दुर्लभ प्रजातियों के विदेशी पक्षी इंदौर जू आए. ऐसे में अब इंदौर जू में कई प्रजातियों के रेप्टाइल मैमल्स बर्ड्स हो गए हैं.

जानवरों को रखा जाएगा क्वारंटाइन:प्राणी संग्रहालय में इन वन्य जीवों को रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. साथ ही डाइट प्लान भी तैयार किया गया है. वहीं, नए वन्य जीवों को क्वारंटाइन में रखा गया है और जल्दी ही इन्हें पब्लिक डोमेन में रखा जाएगा. एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जल्द ही अन्य जानवरों को प्राणी संग्रहालय में लाया जाएगा, जिसके लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हालांकि अभी तय नहीं है कि एक्सेस प्रोग्राम के तहत आने वाले दिनों में कौन से जानवर प्राणी संग्रहालय को मिलेंगे.

इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में बढ़ा बाघों का कुनबा, बाघिन यमुना ने दिया 4 शावकों को जन्म

एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया ने बताया कि एनिमल एक्सचेंज के तहत इंदौर में पहली बार एनाकोंडा का एक जोड़ा, पक्षी, पायथन, मकाऊ समेत 25 प्रकार के प्रजातियों के जानवर इंदौर के जू में आए हैं. उन्होंने कहा कि इन प्रजातियों के रख-रखाव के लिए सही तरीके से तैयारियां की जा रही हैं. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय इंदौर के प्रभारी उत्तम यादव ने कहा कि "इस जू का आइकन येलो एनाकोंडा बनने जा रहा है. इसको साउथ अमेरिका से मंगवाया गया है. साथ में प्रभारी ने कहा कि शहर के लोगों ने काफी दिनों से मांग की थी कि एनाकोंडा को लाया जाए." यादव ने कहा कि अभी येलो एनाकोंडा 4 महीने का है. इसकी लंबाई साढ़े 4 फुट के करीब है. उन्होंने कहा कि एनाकोंडा के रख रखाव के लिए पूरी तरह से बंदोबस्त किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details