मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

President Indore Visit: 27 सितंबर को इंदौर आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक ऐसी रहेगी पुलिस व्यवस्था - एमपी की खबर

शहर में इंदौर नगर निगम के स्मार्ट सिटी कार्यक्रम में राष्ट्रपति 27 सितंबर को आ रही हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल उनकी सुरक्षा में तैनात किया जाएगा. आइए जानते हैं, कैसी रहेगी सुरक्षा की तैयारी...

President Indore Visit
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 5:18 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 5:27 PM IST

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का इंदौर दौरा, पुलिस के पुख्ता इंतजाम

इंदौर।27 सितंबर को इंदौर में स्मार्ट सिटी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आ रही हैं. उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इंदौर पुलिस काफी सतर्क है. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा. वहीं, इसके अलावा पुलिस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए रखेगी.

नगर निगम के कार्यक्रम में पहुंचेंगी: इंदौर में एक के बाद एक कई तरह के आयोजन हो रहे हैं. बता दें, पिछले दिनों प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आए थे. वहीं, अब स्मार्ट सिटी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इंदौर आ रही है. वह इंदौर में 27 सितंबर को होने वाले इंदौर नगर निगम के द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्मार्ट सिटी के प्रोग्राम में भाग लेने के लिए आ रही हैं. उनकी सुरक्षा को देखते हुए इंदौर पुलिस अलर्ट है. इंदौर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक तकरीबन 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.

ये भी पढ़ें...

ड्रोन और सीसीटीवी से होगी निगरानी: कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन और सीसीटीवी के माध्यम से भी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी पुलिस करेगी. इसके लिए बाकायदा एक योजना पुलिस ने बनाई है. साथ ही राष्ट्रपति की सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक ना हो जाए, उसको लेकर लगातार कार्यक्रम स्थल के साथ ही इंदौर एयरपोर्ट पर विभिन्न तरह के सुरक्षा को लेकर प्रयोग किए जा रहे हैं. लगातार मॉनिटरिंग वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा ली जा रही है. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मिनट टू मिनट कार्यक्रम पुलिस को मिल चुका है. उसी के आधार पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को संभालने को लेकर व्यवस्था करने में जुटी हुई है.

Last Updated : Sep 25, 2023, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details