इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के एक बड़े बिल्डर को उसके ही घर में बंदूक की नोक पर उससे कुछ कागजातों पर हस्ताक्षर करवाने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने बिल्डर की शिकायत पर कुख्यात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बंदूक की नोक पर कुछ कागजातों पर करवाए हस्ताक्षरःजानकारी के अनुसार पलासिया थाना क्षेत्र में रहने वाले बिल्डर अनिल डोसी ने कुख्यात बदमाश हेमंत यादव के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. बिल्डर ने अपनी शिकायत में लिखा कि आरोपी हेमंत यादव उनके घर पर आया और कुछ कागजात जिसमें उनकी जमीन से संबंधित कुछ विभिन्न तरह की जानकारी थी, उस पर बंदूक की नोक पर हस्ताक्षर करवा लिए और साथ में धमकी भी दी कि यदि इस पूरे मामले में आने वाले दिनों में किसी तरह की कोई कार्रवाई की तो जान से मार दिया जाएगा. फिलहाल बिल्डर ने 2 दिन पहले पलासिया थाने में पूरे मामले में एक शिकायती आवेदन दिया था. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी हेमंत यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.