मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News: बीजेपी विधायक के राजीनामा करवाने के 2 दिन बाद कुख्यात गुंडे पर केस दर्ज, जानें क्या है मामला - कुख्यात गुंडे हेमंत यादव पर केस दर्ज

पलासिया थाना क्षेत्र में रहने वाले बिल्डर अनिल डोसी ने कुख्यात गुंडे हेमंत यादव पर केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि गुंडे ने बंदूक की नोक पर उससे कुछ कागजातों पर हस्ताक्षर करवाए थे.

Indore News
कुख्यात गुंडे पर केस दर्ज

By

Published : Apr 29, 2023, 8:01 PM IST

कुख्यात गुंडे पर केस दर्ज

इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के एक बड़े बिल्डर को उसके ही घर में बंदूक की नोक पर उससे कुछ कागजातों पर हस्ताक्षर करवाने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने बिल्डर की शिकायत पर कुख्यात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बंदूक की नोक पर कुछ कागजातों पर करवाए हस्ताक्षरःजानकारी के अनुसार पलासिया थाना क्षेत्र में रहने वाले बिल्डर अनिल डोसी ने कुख्यात बदमाश हेमंत यादव के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. बिल्डर ने अपनी शिकायत में लिखा कि आरोपी हेमंत यादव उनके घर पर आया और कुछ कागजात जिसमें उनकी जमीन से संबंधित कुछ विभिन्न तरह की जानकारी थी, उस पर बंदूक की नोक पर हस्ताक्षर करवा लिए और साथ में धमकी भी दी कि यदि इस पूरे मामले में आने वाले दिनों में किसी तरह की कोई कार्रवाई की तो जान से मार दिया जाएगा. फिलहाल बिल्डर ने 2 दिन पहले पलासिया थाने में पूरे मामले में एक शिकायती आवेदन दिया था. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी हेमंत यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

विधायक ने बिल्डर एवं गुंडे के बीच करवाया था राजीनामाःबता दें कि प्रारंभिक तौर पर यह भी बात सामने आ रही थी कि इंदौर के बीजेपी के एक कद्दावर विधायक ने बिल्डर एवं गुंडे की बैठक करवा कर राजीनामा करवा दिया था, लेकिन दो दिन बाद इस पूरे मामले में पुलिस ने कुख्यात बदमाश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. बिल्डर के द्वारा जो शिकायती आवेदन थाना पलासिया पर 2 दिन पहले दिया गया था वह भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

क्राइम से जुड़ी खबरें..

आरोपी की तलाश शुरूः इस मामले में डीसीपी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि "पीड़ित की ओर से मिली शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की ओर से आरोपी बदमाश हेमंत यादव की तलाश शुरू कर दी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details