इंदौर।नगर निगम के सैकड़ों कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से इंदौर नगर निगम के मुख्य कार्यालय के गेट पर धरना दे रहे थे. इस दौरान धरना स्थल पर रिटायर्ड निगम कर्मचारी भी पहुंचे और उन्होंने अपने साथी कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के चलते आत्महत्या करने की कोशिश की. फिलहाल जैसे ही वहां पर मौजूद निगम कर्मचारियों ने देखा तो तत्काल पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी और उन्हें 108 की मदद से इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
जाने क्या है पूरा मामला: इंदौर नगर निगम कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन लगातार तीन दिनों से किया जा रहा है. निगम कर्मचारियों की अपनी कई मांगे हैं. एक नगर निगम रिटायर्ड कर्मचारी ने धरना स्थल पर सुसाइड करने का प्रयास किया. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पिछले 3 दिनों से नगर निगम के कर्मचारी ने नगर निगम प्रांगण में ही धरना आंदोलन कर रहे हैं. सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए कई तरह के जतन भी कर रहे हैं. इसी तारतम्य में एक नगर निगम के रिटायर्ड कर्मचारी चंदूलाल सिरसिया ने सुसाइड कर लिया. जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.