मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News: नाबालिग बच्ची पहुंची महाराष्ट्र, पुलिस ने मोबाइल की मदद से किया ट्रेस

अचानक अपने घर से गायब हुई नाबालिग बच्ची महाराष्ट्र के नांदेड़ पहुंच गई है. पुलिस ने मोबाइल को ट्रेस कर उसकी लोकेशन पता की और स्थानीय पुलिस की मदद से बच्ची को तलाश लिया. डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि ''बच्ची को इंदौर लाने के लिए महाराष्ट्र के लिए पुलिस टीम रवाना होगी.''

Indore News
घर से लापता नाबालिग बच्ची पहुंची महाराष्ट्र

By

Published : Jun 19, 2023, 11:03 AM IST

इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग बच्ची अचानक अपने घर से गायब हो गई. इसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की. वरिष्ठ अधिकारी ने पूरे मामले में जांच पड़ताल की तो बता चला कि बच्ची महाराष्ट्र के नांदेड़ में पहुंच चुकी है. इसके बाद पुलिस ने वहां की पुलिस से संपर्क कर बच्ची को तलाशा और कुछ ही घंटों में उसे ढूंढ कर इंदौर पुलिस को सूचना दे दी. अब पुलिस नांदेड़ जाकर बच्ची को इंदौर लेकर आएगी.

मोबाइल से मिली लोकेशन: जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र से 24 घंटे पहले एक नाबालिग बच्ची अपने माता-पिता को बिना बताए घर से चली गई थी. जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने बच्ची के मोबाइल को सर्विलेंस पर डाला. उसकी लोकेशन महाराष्ट्र में मिली, जिस पर पुलिस जांच में जुटी. पूरे मामले में डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि ''परिजनों की ओर से स्वयं जोन कार्यालय पर आकर मुझसे शिकायत की थी.''

घर से बिना बताए चली गई थी बच्चीःशिकायत में बच्ची के परिजन ने कहा था कि 12 साल की बच्ची घर से बिना बताए चली गई है. जिसके बाद उसके पास जो मोबाइल नंबर था, उसके नंबर को ट्रेस किया गया तो वह महाराष्ट्र के लोकल रेलवे स्टेशन पर पाया गया. इस पर उन्होंने आईपीएस बैच में अधिकारी से संपर्क किया गया और फिर उस बच्ची को सकुशल लोकल थाने नांदेड़ ने अपने पास रखा हुआ है.'

ये भी पढ़ें :-

इंदौर लाकर बच्ची की होगी काउंसलिंगःडीसीपी ने कहा कि ''लसूडिया पुलिस महाराष्ट्र के उस लोकल थाने नांदेड़ से बच्ची को अपने कब्जे में लेगी और जल्द उसे इंदौर लाया जाएगा. इसके बाद उसकी काउंसलिंग की जाएगी, ताकि वह बच्ची वहां पर कैसे पहुंची और उसके साथ किसी तरह की कोई घटना तो नहीं हुई इन तमाम तत्वों पर जांच की जाएगी. इसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details