मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के विकास का बजट! 3000 करोड़ से विकसित होगी व्यावसायिक राजधानी, दिल्ली की तर्ज पर बनेगा कन्वेंशन सेंटर - इंदौर में बनेगा कन्वेंशन सेंटर

तेजी से विकसित होते इंदौर में अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ तमाम आवासीय सुविधाएं मुहैया हो सके इसके लिए इंदौर विकास प्राधिकरण ने शहर के विभिन्न इलाकों में इस साल करीब 3000 करोड़ के विकास कार्य कराने का फैसला किया है.

indore nagar nigam budget 2023
इंदौर के विकास का बजट

By

Published : May 13, 2023, 1:53 PM IST

Updated : May 13, 2023, 2:15 PM IST

3000 करोड़ से विकसित होगी व्यावसायिक राजधानी

इंदौर।विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने विकास प्राधिकरण के पुनरीक्षित बजट में शहर के लिए कई ऐतिहासिक सौगात की घोषणाएं करते हुए शहर को विकसित बनाने के लिए भारी-भरकम बजट की घोषणा की है. गौरतलब है प्रदेश में इंदौर इकलौता ऐसा शहर है जहां नगर निगम के अलावा इंदौर विकास प्राधिकरण यहां सबसे समृद्ध एजेंसी है, जो शहर में आवासीय सुविधाओं के साथ अधोसंरचना के विकास को लेकर सक्रिय है.

इंदौर के विकास का बजट

बहुमुखी विकास योजनाएं तैयार: इंदौर विकास प्राधिकरण के वर्तमान वित्तीय वर्ष के बजट अनुमान की घोषणा करते हुए विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि ''इंदौर की जरूरत एवं राज्य सरकार की इच्छा के मुताबिक शहर में व्यापारिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, व्यवसायिक एवं यातायात के अलावा परिवहन, आवास, ऊर्जा संरक्षण खेल एवं मनोरंजन सेक्टर से जुड़ी बहुमुखी विकास योजनाएं तैयार की गई हैं. जिन पर साल भर में करीब 3081 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.''

450 करोड़ में बनेगा स्टार्टअप पार्क: जयपाल सिंह चावड़ा ने कहा ''इंदौर विकास प्राधिकरण की कुल सालाना आय का बड़ा हिस्सा शहर के विकास कार्यों पर खर्च किया जा रहा है. फिलहाल शहर में 13 बड़े विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें नई आवासीय स्कीम के अलावा शहर में स्विमिंग पूल हॉस्टल, हॉकी ग्राउंड, सीनियर सिटीजन कॉन्प्लेक्स, मास्टर प्लान की सड़कों के अलावा फ्लाईओवर तैयार करने के काम करीब 1034 करोड रुपए में कराए जा रहे हैं. इसके अलावा सुपर कॉरिडोर पर 450 करोड़ की लागत से स्टार्टअप पार्क 22 एकड़ जमीन पर तैयार किया जा रहा है. जिसके बनने के बाद 20 हजार लोगों लोगों को प्रत्यक्ष और 2 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

महिलाओं को भी मिलेगा रोजगार: नए वित्तीय बजट में शहर में चार कुटीर उद्योग परिसर भी तय किए गए हैं, जहां बहनों को रोजगार से जोड़ा जा सकेगा. इन उद्योग परिसर में रेस्टोरेंट, गार्डन एवं अन्य सुविधाएं होंगी. जहां सुरक्षित माहौल में महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में कामकाज कर सकेंगी. इसके अलावा शहर में 1186 हेक्टेयर में 7 नई आवासीय परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं, जिन पर ₹1000 खर्च होंगे. इसके अलावा 17 हेक्टेयर जमीन पर दिल्ली की तर्ज पर प्रगति मैदान की तरह कन्वेंशन सेंटर तैयार किया जा रहा है. जिसमें 1000 लोगों के बैठने की क्षमता रहेगी. इसे पीपीपी मॉडल पर तैयार किया जाएगा. वहीं, आउटर रिंग रोड के लिए 108 किलोमीटर की सड़क इंदौर विकास प्राधिकरण बनाएगा, जिसके दोनों तरफ 200 मीटर की परिधि में बड़े औद्योगिक कलेक्टर तैयार होंगे. जबकि दूसरी तरफ 200 मीटर के दायरे में 108 किलोमीटर की परिधि में ही ग्रीन कॉरिडोर विकसित करने की योजना है, जिसे लेकर विकास प्राधिकरण ने पूरी कार योजना तैयार की है.

Last Updated : May 13, 2023, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details