मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर निगमकर्मी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 10 सालों से इस बीमारी से थी ग्रसित - इंदौर में महिला की मौत पति पर आरोप

इंदौर में नगर निगम के कर्मचारी की पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. महिला के परिजन ने पति और उसके ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

indore municipal corporation wife died
इंदौर नगर निगम की पत्नी की मौत

By

Published : Mar 13, 2023, 6:03 PM IST

इंदौर नगर निगम की पत्नी की मौत

इंदौर। सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार पति ने महिला को मृत हालत में अस्पताल पहुंचाया. इस हादसे को लेकर महिला के परिजन कई तरह की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. महिला अपने पति के साथ सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहती थी. पति इंदौर नगर निगम में कर्मी है. हालांकि पिछले 2 सालों से वह पति से अलग रह रही थी और कुछ दिन पहले ही अपने घर वापस आई थी.

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत: इस संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद इलाके में भी लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं. सदर बाजार पुलिस के जांच अधिकारी एसके अवस्थी के मुताबिक "मृतक का नाम भारती है. 10 सालों से मृतका किसी बीमारी से ग्रसित थी. हो सकता है कि उसी बीमारी के चलते उसकी मौत हुई हो. "उसका पति ललित इंदौर नगर निगम में ही पदस्थ है. पुलिस के अनुसार "निगम कर्मचारी खुद अपनी पत्नी को मृत अवस्था में इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंचा था." वहीं मृतका के परिजनों ने पति ललित सहित अन्य लोगों पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि महिला का पति उसके साथ मारपीट करता था जिसके कारण पिछले 2 सालों से वह मायके में ही रह रही थी.

एमपी मे हुए मौत से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

घटना की जांच में जुटी पुलिस: मृतका के घरवालों का कहना है कि पिछले दिनों महिला का पति घर ले जाने के लिए आया था. इस दौरान ललित के परिवार वालों ने महिला को समझाया और अपने साथ उसे ले गए. कुछ दिन बीता भी नहीं की महिला की मौत की खबर सामने आई. इस घटना के बाद मृतका के परिजन ने उसके पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाया है. इन बयानों के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details