इंदौर। सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार पति ने महिला को मृत हालत में अस्पताल पहुंचाया. इस हादसे को लेकर महिला के परिजन कई तरह की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. महिला अपने पति के साथ सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहती थी. पति इंदौर नगर निगम में कर्मी है. हालांकि पिछले 2 सालों से वह पति से अलग रह रही थी और कुछ दिन पहले ही अपने घर वापस आई थी.
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत: इस संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद इलाके में भी लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं. सदर बाजार पुलिस के जांच अधिकारी एसके अवस्थी के मुताबिक "मृतक का नाम भारती है. 10 सालों से मृतका किसी बीमारी से ग्रसित थी. हो सकता है कि उसी बीमारी के चलते उसकी मौत हुई हो. "उसका पति ललित इंदौर नगर निगम में ही पदस्थ है. पुलिस के अनुसार "निगम कर्मचारी खुद अपनी पत्नी को मृत अवस्था में इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंचा था." वहीं मृतका के परिजनों ने पति ललित सहित अन्य लोगों पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि महिला का पति उसके साथ मारपीट करता था जिसके कारण पिछले 2 सालों से वह मायके में ही रह रही थी.