इंदौर।ग्रामीण क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला जलाकर आक्रोश व्यक्त किया है. बता दें पिछले दिनों कैलाश विजयवर्गीय ने एक कार्यक्रम में देपालपुर विधायक मनोज पटेल पर टिप्पणी की थी उसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गया और उन्होंने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला जलाकर विरोध दर्ज करवाया. उनका कहना है कि विजयवर्गीय पर ऐसी टिप्पणी शोभा नहीं देती.
मनोज पटेल जैसे लोग भी जीत गए: बीजेपी में भी अब गुटबाजी सामने आने लगी है. बता दें कि पिछले दिनों इंदौर के जितने भी विधायक थे उनका सम्मान समारोह का आयोजन बीजेपी कार्यालय पर किया जा रहा था. उसे कार्यक्रम में नवनिर्वाचित विधायक एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शिरकत करने पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने देपालपुर विधायक मनोज पटेल पर टिप्पणी करते हुए कहां कि ''इस बार का विधानसभा चुनाव काफी टफ था लेकिन जिस तरह से परिणाम आए उससे मनोज पटेल जैसे लोग भी जीत गए.''