मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिगों ने बच्चे का किया अपहरण, नग्न कर की पिटाई लगवाए धार्मिक नारे, मामला दर्ज - लसूड़िया थाना इंदौर

इंदौर में 3 नाबालिगों ने एक नाबालिग का अपहरण कर उसे जमकर पीट दिया. मामले का वीडियो वायरल होन के बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Indore Child Kidnapping
नाबालिगों ने बच्चे का किया अपहरण

By

Published : Apr 13, 2023, 11:03 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 10:01 AM IST

इंदौर।शहर में नाबालिगों ने एक बच्चे का अपहरण कर लिया. उसके कपड़े उतरवाए और जमकर पिटाई की, इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि, 2 लोग 1 बच्चे को पीट रहे हैं. इस दौरान उससे धार्मिक नारे भी लगवाए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है.

मंदिर के पीछे पिटाई:मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी मंदिर के पीछे का है. पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद 3 नाबालिगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पूरे मामले में यह बात सामने आ रही है कि 11 से 12 साल के बच्चे को उसी के उम्र के 3 बच्चे पकड़ कर मंदिर के पीछे ले गए थे. बच्चे को नग्न किया और पीटने लगे. बच्चे को धार्मिक नारे लगाने की धमकी भी दी.

तीनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज:इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, 2 नाबालिग 1 नाबालिग को पीट रहे हैं और 1 वीडियो बना रहा है. इस दौरान कई धार्मिक नारे लगवाए गए जा रहे हैं. बच्चा जब पूरी तरह घायल हो गया तो तीनों वहां से भाग गए. फिलहाल वीडियो वायरल हुआ तो लसूड़िया पुलिस ने तीनों पर अपहरण और मारपीट का प्रकरण दर्ज किया.

इस खबर से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

नाबालिगों की काउंसलिंग शुरू:पुलिस कमिश्नर मकरंद देवस्कर के पास जब वीडियो पहुंचा तो उन्होंने डीसीपी जोन 2 और लसूडिया टीआई को निर्देश दिए कि मुलजिम नाबालिग हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इसके बाद पुलिस गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने इस पूरे मामले में नाबालिग आरोपियों को सुधार गृह भेज कर उनकी काउंसलिंग भी शुरू कर दी है.

Last Updated : Apr 14, 2023, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details