इंदौर।शहर के प्रसिद्ध फर्नीचर निर्माता और व्यवसायी महिदपुरवाला के इंदौर और भोपाल में मिलाकर कुल 7 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने रविवार सुबह छापेमार कार्रवाई की. आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, यह सर्वे की कार्रवाई है. सभी जगह से आयकर रिटर्न के दस्तावेज जब्त किए जा रहे हैं(mahidpurwala furniture maker in Indore Bhopal). इसमें यह देखा जाएगा कि अघोषित आय कितनी है. इसी के आधार पर कारोबारी को नोटिस दिया जाएगा.
इनकम टैक्स की इंदौर में कार्रवाई, प्रतिष्ठित फर्नीचर कारोबारी के ठिकानों पर दी दबिश - महिदपुरवाला इंदौर भोपाल में फर्नीचर निर्माता
इंदौर में महिदपुरवाला फर्नीचर के ओल्ड पलासिया और रिंग रोड स्थित शोरूम पर इनकम टैक्स की कार्रवाई की(Indore income tax raid). कुल 7 स्थानों पर कार्रवाई को आयकर विभाग के करीब 40 अधिकारी और कर्मचारी पुलिस के 15 जवानों ने अंजाम दिया.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई: इंदौर में ओल्ड पलासिया और रिंग रोड स्थित शोरूम सहित कुल 7 स्थानों पर कार्रवाई की. इस कार्रवाई में आयकर विभाग के करीब 40 अधिकारी और कर्मचारी पुलिस के 15 जवान लगे हुए हैं. भोपाल स्थित कैपिटल मॉल पर भी सर्वे की कार्रवाई चल रही है(Indore income tax raid). मॉल के अंदर स्थित शोरूम पर भी सर्वे की टीम मौजूद रही. इनकम टैक्स विभाग को टैक्स चोरी की शिकायत मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम ने महिदपुर फर्नीचर वाला के इंदौर भोपाल के 7 ठिकानों पर छापामारा.