मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर को मिली इलेक्ट्रिक बस की सौगात, मेयर मालिनी गौड़ की अनुपस्थिति बनी चर्चा का विषय

इंदौर में इलेक्ट्रिक बस का शुभारंभ हुआ.इस मौके पर नगरी प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी मौजूद रहे. वहीं महापौर मालिनी गौड़ की अनुपस्थिति पूरे कार्यक्रम में चर्चा का विषय बनी रही.

INDORE

By

Published : Mar 4, 2019, 3:03 PM IST

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में इलेक्ट्रिक बस का शुभारंभ हुआ. इसके साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को 16 इलेक्ट्रिक कार भी दी गई है. लेकिन महापौर मालिनी गौड़ की अनुपस्थिति पूरे कार्यक्रम में चर्चा का विषय बनी रही.

महापौर मालिनी गौड़ की अनुपस्थिति पर नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था. वह क्यों नहीं आईं इसकी जानकारी मुझे नहीं है. शहर की प्रथम नागरिक होने के चलते उनका पूरा सम्मान किया जा रहा है. हालांकि जयवर्धन सिंह यह भी कहा कि महापौर का कार्यक्रम में ना आना भाजपा की कोई रणनीति का हिस्सा हो सकता है.

INDORE

वहीं कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा दिग्विजय सिंह को मानसिक विक्षिप्त बताने पर नगरी प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि उनके कद का नेता इस तरह की बात करता है तो उनके ही चरित्र पर प्रश्न उठता है. बता दे हाल ही में इंदौर महापौर ने कमलनाथ सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details