इंदौर।राउ थाना क्षेत्र में फरियादी से जमीन के नाम पर रुपए लेकर रजिस्ट्री नहीं कराई और ना ही रुपए लौटाए. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इंदौर ओल्ड पलासिया के रहने वाले फ़रियादी मनीष द्वारा शिकायत दर्ज कराई की कुछ दिन पूर्व उन्होंने राउ स्थित कृषि भूमि का सौदा सुशीला बाई राजपूत नामक महिला से किया था. फरियादी द्वारा 51 लाख रुपये भी दे दिए गए थे.
Indore Crime News जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, रकम ले ली, रजिस्ट्री नहीं कराई - रकम ले ली रजिस्ट्री नहीं कराई
इंदौर में जमीन के नाम पर धोखाधड़ी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर की राउ पुलिस ने भी कुछ आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फरियादी से आरोपियों ने रुपए ले लिए लेकिन रजिस्ट्री नहीं कराई. Indore land Fraud, selling land cheating
जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी
पुलिस मामले की जांच में जुटी :इतनी सारी रकम देने के बाद भी तय समय में रजिस्ट्री नहीं कराई गई और ना ही रुपए लौटाए गए. परेशान होकर फरियादी ने पुलिस की शरण ली. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. नरेंद्र सिंह रघुवंशी , थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. Indore land Fraud, selling land cheating