मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई, 510 किलो पनीर जब्त

मुरैना से दूध में मिलावट का मामला सामने आने के बाद खाद्य व औषधि विभाग की टीम ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर इंदौर शहर में छापामार कार्रवाई की ,कार्रवाई के दौरान 510 किलो पनीर जब्त किया गया है.

खाद्य विभाग ने जब्त किया पनीर

By

Published : Jul 23, 2019, 10:43 PM IST

इंदौर। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के निर्देश के बाद दूध को लेकर चल रही खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही. खाद्य विभाग द्वारा शहर की कई बड़ी डेरियों पर कार्रवाई कर दूध के सैंपल लिए.इंदौर की एक डेयरी पर छापामार कार्रवाई करते हुए टीम ने 510 किलो पनीर जब्त किया है.


बताया जा रहा है कि यह दूषित पनीर था जिसे कि विभाग के द्वारा जब्त कर उसके सैंपल लिए गए हैं. मुरैना से दूध में मिलावट का मामला सामने आने के बाद खाद्य व औषधि विभाग की टीम जिला प्रशासन के साथ शहर में छापामार कार्रवाई कर रहा है. अब तक की जा रही कार्रवाई में डेढ़ दर्जन से ज्यादा दुकानों पर से विभाग ने सैंपल जब्त किए हैं. हालांकि इन सैंपल के बाद रिपोर्ट आने में 14 से 15 दिन का समय लगने वाला है.

खाद्य विभाग ने जब्त किया पनीर


शहर के महावीर डेरी पर छापामार कार्रवाई करते हुए टीम ने लगभग 510 किलो पनीर जब्त किया है. टीम जब महावीर डेरी पर सैंपल लेने पहुंची तो दूषित पनीर होने की आशंका में दुकान में रखे पनीर को जब्त किया. इतनी बड़ी मात्रा में पनीर जप्त होने के बाद शहर की दूसरी डेयरियों में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें मंत्री तुलसी सिलावट इंदौर की ग्रामीण इलाके की सीट से ही विधायक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details