इंदौर। करोड़ों रुपये के घोटाले मामले में इंदौर ईओडब्ल्यू विभाग ने महीराज गृह संस्था निर्माण के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जिसमें 10 से अधिक लोगों के नाम पंजीबद्ध हुए हैं. इंदौर ईओडब्ल्यू विभाग के पुलिस अधीक्षक धनंजय शाह ने बताया कि ''इस संस्था में हुए घोटाले की शिकायत मिलने के बाद ईओडब्ल्यू विभाग ने महिराज गृह निर्माण संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आरोप है कि संस्था के कर्ताधर्ताओं ने जमीन के भूखंडों को जिन लोगों को बेचे गए थे, इस बात को छुपा कर बैंक से लोन लिया था.'' वहीं घोटाले में बैंक के अधिकारी भी शामिल हैं. अब जल्द ही इस पूरे मामले में ईओडब्ल्यू आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष भी पेश करेगी.
प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी:इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र में प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जहां फरियादी के प्लॉट पर एक महिला ने कब्जा कर लिया. इसके बाद फरियादी ने थाने पहुंचकर आरोपी महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि जयपाल सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनका प्लॉट भंवरकुआ क्षेत्र में है. उनके परिचित ने उन्हें जानकारी दी थी उनके प्लॉट पर मंदिर निर्माण कार्य हो रहा है.''