मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेशनल स्टील कंपनी पर 103 करोड़ रुपये बिजली बिल बाकी, कंपनी ने काटा कनेक्शन

नेशनल स्टील कंपनी पर 103 करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया है, जिसे नहीं चुकाने की स्थिति में पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने विद्युत कनेक्शन काट दिया है. अप्रत्यक्ष तौर पर इस कंपनी का लिंक इंदौर की सोया कंपनी से लेकर बाबा रामदेव की पतंजलि तक है.

electricity
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Jul 29, 2021, 12:31 PM IST

इंदौर। पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी बकाया बिल वसूली के लिए अलग-अलग तरह से कार्रवाई कर रही है, नेशनल स्टील कंपनी पर 103 करोड़ रुपए बिल बकाया है, जिसे नहीं चुकाने की वजह से विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली कनेक्शन काट दिया है. आने वाले समय में विद्युत वितरण कंपनी अन्य बकायेदारों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई करेगी. इंदौर-धार रोड स्थित नेशनल स्टील कंपनी का कनेक्शन बुधवार सुबह काट दिया.

प्रतीकात्मक चित्र

कंपनी के इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डीएन शर्मा ने बताया कि विद्युत चोरी, अनाधिकृत उपयोग आदि को लेकर नेशनल स्टील घाटा बिल्लौद का करीब 6 वर्ष पहले प्रकरण बनाया था. उक्त कंपनी ने स्थानीय, उच्च न्यायालय, सर्वोच्च न्यायालय आदि से राहत के लिए कई बार प्रयास किए थे. सर्वोच्च न्यायालय ने भी विद्युत वितरण कंपनी के पक्ष में फैसला दिया था. इसके बाद नेशनल स्टील ने 27 जुलाई को पुनः इंदौर उच्च न्यायालय में गुहार लगाई. यहां से एक बार फिर नेशनल स्टील को कोई राहत नहीं मिली, जिसके विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश पर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री ने इंजीनियरों की टीम भेजी. कार्यालय यंत्री टीसी चतुर्वेदी व तहसीलदार चंद्रशेखर झा, वितरण केंद्र प्रभारी संजीव कुमार आदि ने घाटा बिल्लौद पहुंचकर नेशनल स्टील की फैक्ट्री और कॉलोनी का कनेक्शन 33 केवी ग्रिड से काट दिया. यह पहला मौका है कि बिजली कंपनी ने 100 करोड़ रूपए से अधिक बकाया राशि वसूली के लिए इस तरह त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की है.

नोटिस

कंपनी के एकाउंट किये गए फ्रीज

नेशनल स्टील के बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया शाखा में स्थित खाते भी विद्युत वितरण कंपनी ने कार्रवाई के साथ फ्रिज कर दिया है, विभाग की करोड़ों रुपए की बकाया राशि है और उसी के लिए कंपनी ने एक्शन लेते हुए नेशनल स्टील के कनेक्शन को काटते हुए उनके बैंक अकाउंट को भी फ्रिज कर लिया है. विद्युत वितरण कंपनी ने करीब 6 साल पहले नेशनल स्टील कंपनी के खिलाफ गलत उपयोग का प्रकरण बनाया था और शुरुआती तौर पर कुल 49 करोड़ का मामला था, पर कंपनी की गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया, वहीं विद्युत वितरण कंपनी लगातार इस प्रकरण को लेकर दबाव बना रही थी और कंपनी के संचालक मंडल ने भी विभाग को बकाया चुकाने की कोशिश की, करीब 42 करोड़ रुपए चुका भी दिया, पर मूल बकाया राशि की भरपाई नहीं कर पाई और अलग-अलग तरह की सब्सिडी व ब्याज लगने के कारण कंपनी पर करीब 103 करोड़ रुपए बकाया हो गया.

रुचि सोया कम्पनी से जुड़े हैं कम्पनी के तार
विद्युत वितरण कंपनी ने जिस नेशनल स्टील पर कार्रवाई की है, उस कंपनी के संचालक मंडल के साथ ही ऑनर इंदौर शहर के बड़े उद्योगपति के भाई हैं, इंदौर में रुचि सोया ग्रुप उन्हीं के द्वारा संचालित किया जाता है. एक भाई रुचि सोया ग्रुप का संचालन करता है तो दूसरा नेशनल स्टील कंपनी का कामकाज देता है, पिछले दिनों रुचि सोया ग्रुप को पतंजलि जोकि बाबा रामदेव की कंपनी है, उसने टेकओवर किया है. नेशनल स्टील का काम कैलाश सहारा के भाई द्वारा संचालित की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details