मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: ड्राइवर ने 20 लाख की कार चोरी कर कबाड़ी को 80 हजार में बेची, दोनों गिरफ्तार - कार चोर गिरफ्तार

इंदौर से चोरी की गई टेंपो ट्रेवलर पुलिस ने सीहोर से बरामद की है. खास बात यह है कि इस वाहन को उसके ड्राइवर ने ही चोरी किया. वाहन की कीमत 20 लाख है. वाहन चोर ने इसे मात्र 80 हजार में कबाड़ी को बेच दिया.

Indore Crime News
ड्राइवर ने 20 लाख की कार चोरी कर कबाड़ी को 80 हजार में बेचा

By

Published : Jul 11, 2023, 2:32 PM IST

इंदौर।खजराना थाना क्षेत्र से 4 जुलाई को 20 लाख रुपये कीमत की टेंपो ट्रैवलर चोरी हो गई थी. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से सुराग लगाया. इससे साफ हुआ कि इस वाहन को चुराने वाला व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि ड्राइवर ही था. खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर महक वाटिका के नजदीक घेराबंदी करते हुए प्रदुम्न को पकड़ा गया. पूछताछ में उसने बताया कि इस वाहन को उसने 80 हजार रुपये में सीहोर के एक कबाड़ी जुबेर नामक व्यक्ति को बेच दिया था.

चोरी का वाहन सीहोर से जब्त :इसके बाद पुलिस ने सीहोर पहुंचकर टेंपो ट्रैवलर सहित चोरी का वाहन खरीदने वाले जुबेर को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य चोरी के वाहनों के बारे में पूछताछ कर रही है. वहीं, वाहन चोरी के आरोपी प्रदुम्न ने बताया कि वह कर्ज से परेशान था. इसलिए उसने वाहन चोरी किया. एक अन्य मामले में इंदौर जीएसटी की टीम ने ट्रकों में छुपाकर तस्करी की जा रही शराब जब्त की है. जीएसटी की टीम ने झाबुआ और दत्तीगांव में दो ट्रकों को रोका. जब उनकी तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में उसमें शराब मिली.

ये खबरें भी पढ़ें...

पैंगोलिन रखने पर 5 गिरफ्तार :सिवनी जिले में वन्यजीव अधिनियम के तहत संरक्षित दुर्लभ वन्यजीव पैंगोलिन रखने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वन उपमंडल अधिकारी मनिंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों को रविवार और सोमवार की दरमियानी रात छपारा-भीमगढ़ रोड से पकड़ा गया. उनके पास से 3 मोटरसाइकिल जब्त की गईं. पशु चिकित्सकों द्वारा जांच के बाद पैंगोलिन को जंगल में छोड़ दिया गया. आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details