मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर DIG ने मनाई बुजुर्ग दंपति की शादी की सालगिरह, बेटे ने किया था ट्वीट - इंदौर DIG ने मनाई बुजुर्ग दंपति की शादी की सालगिरह

इंदौर डीआईजी हरियानारायण चारी मिश्र ने शहर के एक बुजुर्ग दंपति की शादी की सालगिरह पर उनको बधाई देने हुए उनके घर पहुंचे, डीआईजी का कहना था कि पुणे से उनके बेटे का ट्वीट आया था, जिसके बाद उन्होंने उसके माता-पिता की शादी की सालगिरह मनाई.

Wedding anniversary of elderly couple
बुजुर्ग दंपति की शादी की सालगिरह

By

Published : May 5, 2020, 3:55 PM IST

Updated : May 5, 2020, 8:21 PM IST

इंदौर। लॉकडाउन के दौर में पुलिस लोगों की सुरक्षा के साथ ही उनकी भावनाओं की भी कदर कर रही है, ताकि लॉकडाउन के समय लोग खुशी-खुशी बिना तनाव के अपने घरों में रह सके. इसी के चलते एक व्यक्ति ने जब इंदौर डीआईजी को उसके माता-पिता की सालगिरह न मना पाने का ट्वीट किया था, जिसके बाद इंदौर पुलिस उन बुजुर्गों की सालगिरह मनाने के लिए उनके घर पहुंच गई.

इंदौर DIG

इंदौर में पुलिस में बुजुर्ग दंपति की शादी की सालगिरह मनाकर, उनके बेटे की इच्छा पूरी की. इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र के मुताबिक बुजुर्ग दंपति के बेटे ने पुणे में फंसे होने के कारण ट्वीट कर माता-पिता की शादी की सालगिरह ना मना पाने की मजबूरी बताई थी. जिसके बाद इंदौर डीआईजी ने बुजुर्ग दंपति के घर गुलदस्ता भिजवाया और उन्हें बधाई भी दी. इसके बाद बुजुर्ग दंपति भी काफी खुश हुए और इंदौर पुलिस की सराहना की. पुणे में रहने वाले बुजुर्ग दंपति के पुत्र हितेश ने भी ट्वीट कर इंदौर पुलिस को धन्यवाद दिया.

Last Updated : May 5, 2020, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details