इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) में एडमिशन के लिए 31 अगस्त को सीईटी का आयोजन होना है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली सीईटी परीक्षा के लिए प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के विभिन्न शहरों में कुल 59 सेंटर बनाए गए हैं. सीईटी के जरिए 16 विभागों में संचालित किए जाने वाले 41 कोर्स की 2,654 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा.
17 शहरों में बनाए गए 59 परीक्षा केंद्र
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा के अनुसार विश्वविद्यालय ने इस वर्ष सीईटी की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से आयोजित कराई जा रही है. यह परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित की गई है. जिसके लिए प्रदेश के साथ-साथ प्रदेश के बाहर भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. एजेंसी ने 17 शहरों में करीब 59 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. जिन पर लगभग 16 हजार छात्र परीक्षा में सम्मिलित होंगे. वहीं इस बार परीक्षा में बनाए जाने वाले सेंटरों में 5 शहरों से परीक्षा केंद्रों को हटा दिया है.
पूर्व परीक्षाओं में 22 शहरों में बनाए गए थे परीक्षा केंद्र
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि 2,654 सीटों पर प्रवेश के लिए सीईटी की परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस वर्ष 17 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पूर्व में आयोजित की गई परीक्षा में 22 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाते थे. इस बार एजेंसी ने छात्र के आवेदन के आधार पर धार, झाबुआ, खरगोन, खंडवा और छिंदवाड़ा से परीक्षा केंद्रों को हटा दिया है. वर्तमान में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में मुख्य तौर पर इंदौर और भोपाल में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इंदौर में 16 और भोपाल में 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.