इंदौर।जनपद में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. इसी कड़ी में द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने एक युवक के खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया है. वहीं युवती का कहना है कि युवक से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी और फिर युवक ने शादी का आश्वासन देकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है।
MP: दुष्कर्म पीड़िता के गर्भपात के लिए कोर्ट के दरवाजे पर पुलिस, DNA से होगी आरोपी की पहचान
शादी का झांसा देकर युवती से रेपःमिली जानकारी के अनुसार युवती ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से युवक से दोस्ती हुई थी. दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला और फिर युवक शादी के वादे करने लगा एक दिन युवक ने युवती को अपने घर बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. युवक एक-दो बार बाहर भी ले गया, लेकिन जब परिवार को इस बारे में पता चला तो युवक को युवती से शादी के लिए मना किया गया. इसके बाद युवक ने भी युवती को शादी से इंकार कर छोड़ दिया. इसके बाद पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.