मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पति के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का मामला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मल्हारगंज थाना क्षेत्र में एक महिला ने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने शिकायत में कहा कि कारोबारी पति दहेज को लेकर प्रताड़ित करता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Indore Crime News
पति के खिलाफ पत्नी ने कराया दहेज का मामला दर्ज

By

Published : Apr 21, 2023, 10:21 PM IST

पति के खिलाफ पत्नी ने कराया दहेज का मामला दर्ज

इंदौर।शहर में आए दिन दहेज प्रताड़ना के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में मल्हारगंज थाना क्षेत्र के शांति नगर जैन कॉलोनी में रहने वाला प्रॉपर्टी कारोबारी पत्नी को दहेज को लेकर प्रताड़ित करता था. पत्नी ने परेशान होकर पुलिस में दहेज का प्रकरण दर्ज करवाया है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पीड़िता को दहेज को लेकर करता था प्रताड़ितःजानकारी के अनुसार पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि 6 साल पहले थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रॉपर्टी कारोबारी से शादी हुई थी, लेकिन शादी के कुछ दिन बीत जाने के बाद आरोपी पति पीड़िता को अलग-अलग तरह से परेशान कर रहा था. पीड़िता ने बताया है कि शादी के दौरान ही पति की उम्र तकरीबन 40 साल के आसपास थी. इसके कारण उसको कुछ शारीरिक परेशानियां भी थी, जिसके कारण वह हमेशा पीड़िता से विवाद करते रहता था. जब पीड़ित इसका विरोध करती तो उसके साथ मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता ने इसके बारे में अपने परिजन को जानकारी दी. पीड़िता के परिजन ने प्रॉपर्टी कारोबारी पति सहित ससुरालियों को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन तब भी वह आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर पीड़िता को परेशान करते रहते थे.

दहेज प्रताड़ना का मामला दर्जःइसी से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने पूरे ही मामले में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी प्रॉपर्टी कारोबारी पति सहित अन्य लोगों पर दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. वहीं आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने के बाद भी पुलिस के द्वारा कही जा रही है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

आरोपियों की तलाश की शुरूःइस मामले को लेकर एसीपी राजीव भदौरिया ने बताया कि पूरा मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details