इंदौर।भंवरकुआं थाना क्षेत्र में पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी टोकन बनाकर ब्राउन शुगर को क्षेत्र में सप्लाई कर रहे थे. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस को उनके पास से बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर जब्त की है. वहीं पकड़े गए आरोपी काफी सालों से शहर में विभिन्न जगहों से ब्राउन शुगर लाकर सप्लाई कर रहे थे. पुलिस को अनुमान है कि आने वाले दिनों में आरोपियों की निशानदेही पर कुछ और ब्राउन शुगर तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ की जा सकती है .
पुलिस घेराबंदी कर पकड़े दोनों तस्करः जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर की सूचना के मिली थी कि आरोपी टोकन के आधार पर छात्रों को ब्राउन शुगर सप्लाई कर रहे है. इस पर पुलिस ने प्रतीक्षा ढाबे के नजदीक घेराबंदी करके पुलिस ने दो युवकों को पकड़ लिया. पुलिस को तलाशी को दौरान आरोपियों के पास से 18 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है. पकड़े गए युवकों के नाम अमन नरवाले और बिलाल खान हैं.