इंदौर। शहर के रावजी बाजार पुलिस द्वारा पिछले दिनों मोबाइल चोरी के मामले में शिकायत दर्ज की गई थी. शिकायत इत्र कारोबारी आमीन द्वारा की गई थी. जिस पर पुलिस ने सिग्नल पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विक्की नामक युवक को पकड़ा और फिर उससे पूछताछ की. उसने बताया था कि रिक्शा चालक अरुण को मोबाइल बेच दिया है. फिर पुलिस ने अरुण को पकड़ा तो उसने बताया कि उसके द्वारा यह मोबाइल कृष्णा नामक युवक को बेच दिया, जोकि मूल रूप से अहिरखेड़ी का रहने वाला है. पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया.
मुख्य आरोपी की तलाश :पुलिस पूछताछ में अरुण ने बताया कि यह मोबाइल उसने एक मोबाइल कारोबारी जितेंद्र वाधवानी को बेच दिया है. पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए जितेंद्र वाधवानी के घर पर दबिश दी तो उसके वहां से 642 मोबाइल फोन जब्त हुए. अभी मुख्य खरीदार फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. जितेंद्र वाधवानी के पकड़े जाने के बाद पूरा खुलासा किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि यह चोरी और लूट के मोबाइल का सिंडिकेट है, जोकि इस तरह के वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह से जुड़कर बड़ी मात्रा में मोबाइल की हेराफेरी करता है. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है.