मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore crime News : चोर गैंग से 6 सौ से अधिक मोबाइल जब्त, मुख्य आरोपी फरार, दोपहिया वाहन की डिक्की से 4 लाख रुपये चोरी - एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा

इंदौर में पुलिस ने मोबाइल चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 642 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. इस मामले में मुख्य आरोपी अभी फरार है. इन मोबाइल फोन के मालिकों की तलाश में पुलिस जुटी है. उधर, एक दोपहिया वाहन की डिक्की तोड़कर चोरों ने 4 लाख रुपये साफ कर दिए.

Indore crime News
चोर गैंग से 6 सौ से अधिक मोबाइल जब्त, मुख्य आरोपी फरार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 4:44 PM IST

चोर गैंग से 6 सौ से अधिक मोबाइल जब्त, मुख्य आरोपी फरार

इंदौर। शहर के रावजी बाजार पुलिस द्वारा पिछले दिनों मोबाइल चोरी के मामले में शिकायत दर्ज की गई थी. शिकायत इत्र कारोबारी आमीन द्वारा की गई थी. जिस पर पुलिस ने सिग्नल पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विक्की नामक युवक को पकड़ा और फिर उससे पूछताछ की. उसने बताया था कि रिक्शा चालक अरुण को मोबाइल बेच दिया है. फिर पुलिस ने अरुण को पकड़ा तो उसने बताया कि उसके द्वारा यह मोबाइल कृष्णा नामक युवक को बेच दिया, जोकि मूल रूप से अहिरखेड़ी का रहने वाला है. पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया.

मुख्य आरोपी की तलाश :पुलिस पूछताछ में अरुण ने बताया कि यह मोबाइल उसने एक मोबाइल कारोबारी जितेंद्र वाधवानी को बेच दिया है. पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए जितेंद्र वाधवानी के घर पर दबिश दी तो उसके वहां से 642 मोबाइल फोन जब्त हुए. अभी मुख्य खरीदार फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. जितेंद्र वाधवानी के पकड़े जाने के बाद पूरा खुलासा किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि यह चोरी और लूट के मोबाइल का सिंडिकेट है, जोकि इस तरह के वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह से जुड़कर बड़ी मात्रा में मोबाइल की हेराफेरी करता है. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पार्किंग में खड़ी एक्टिवा से चोरी :विजयनगर थाने के सामने मंगल सिटी मॉल की पार्किंग में खड़ी एक्टिवा की डिक्की में से ₹4 लाख गायब हो गए. इसके बाद फरियादी ने शिकायत पुलिस से की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश रही है. कारोबारी संजय रघुवंशी लैपटॉप ठीक करवाने के लिए आए थे. उन्होंने अपनी एक्टिवा गाड़ी को पार्किंग में ही खड़ा कर दिया था. लेकिन जब वह लैपटॉप सुधरवा कर वापस आए गाड़ी की डिक्की खुली हुई देखी. उसको खोलकर देखा तो उसमें से ₹4 लाख रुपयों से भरा बैग गायब थे. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अमरेद्र सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details