इंदौर। जिले में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कहीं से चोरी की घटना सामने आ रही है, तो कहीं मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक आधा जला हुआ शव मिला था, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. इसके आने के बाद पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया है. वहीं इंदौर में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान ग्रीन बेल्ट में लगी एलईडी लाइटें चोरी हुई थी, उसका पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
सिर पर मार जलाया शव:आजादनगर थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले मिले अधजले शव के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. अब पुलिस मृतक के परिचितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामला आजादनगर थाना क्षेत्र के तीन इमली ब्रिज का है. यहां पुलिस को अधजला शव मिला था. जिसकी पहचान इरफान 45 साल के रूप में हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा हुआ कि, सिर पर लगी चोट से उसकी मौत हुई थी, जिसके बाद उसे जलाया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया है. वहीं मृतक अपनी पत्नी और परिवार से अलग रहता था. आशंका है कि जिनके साथ वो रहता था उन्ही में से किसी ने उसकी हत्या की है.