मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crimen News: कहीं हत्या तो कहीं चोरी, इंदौर में नहीं कम हो रहे अपराध

इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान एलईडी लाइट चोरी हुई थी, जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इंदौर से एक घटना और सामने आई है जहां एक अधजला शव पुलिस को बीच सड़क पर कुछ दिनों पहले मिला था. इसका पोस्टमार्टम करवाकर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है.

indore crime news
इंदौर क्राइम न्यूज

By

Published : Jan 13, 2023, 7:06 PM IST

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में एलईडी लाइट की चोरी

इंदौर। जिले में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कहीं से चोरी की घटना सामने आ रही है, तो कहीं मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक आधा जला हुआ शव मिला था, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. इसके आने के बाद पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया है. वहीं इंदौर में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान ग्रीन बेल्ट में लगी एलईडी लाइटें चोरी हुई थी, उसका पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सिर पर मार जलाया शव:आजादनगर थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले मिले अधजले शव के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. अब पुलिस मृतक के परिचितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामला आजादनगर थाना क्षेत्र के तीन इमली ब्रिज का है. यहां पुलिस को अधजला शव मिला था. जिसकी पहचान इरफान 45 साल के रूप में हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा हुआ कि, सिर पर लगी चोट से उसकी मौत हुई थी, जिसके बाद उसे जलाया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया है. वहीं मृतक अपनी पत्नी और परिवार से अलग रहता था. आशंका है कि जिनके साथ वो रहता था उन्ही में से किसी ने उसकी हत्या की है.

इंदौर पुलिस को आधा जला शव मिला

Narsinghpur Molestation Case स्कूल के बाथरूम में प्राचार्य के ड्राइवर ने मासूम से की छेड़छाड़, अस्पताल में परिजनों का हंगामा

सम्मेलन के दौरान हुई थी एलईडी लाइट चोरी:इंदौर से चोरी हुई ग्रीन बेल्ट में लगी एलईडी लाइट मामले में खजराना पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, आरोपी रोबोट चौराहा सुलभ कंपलेक्स के पास बैठे हुए हैं. इसके बाद खजराना पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित कर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया(pravasi bharatiya sammelan theft of led light). वहीं पकड़े गए तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपियों से पुलिस ने चोरी की गई एलईडी लाइट भी जब्त कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details