इंदौर।जिले से लगातार क्राइम के मामले सामने आ रहे है. अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अभी जिले के 3 क्षेत्र से अलग अलग मामले सामने आए हैं. पहला मामला, विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले पूर्व कांग्रेसी पार्षद के लड़के को एक युवती ने ब्लैकमेल कर लाखों रुपए वसूल लिए हैं. दूसरा मामला, तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक मजदूर की बिजली के खंभे पर काम करने के दौरान संतुलन बिगड़ने से गिरने की वजह से मौत हो गई. तीसरा मामला, आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 50 साल के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल सभी मामले में पुलिस जांच करने में जुट गई है.
इंदौर में ब्लैकमेलिंग का मामला:विजय नगर थाना पुलिस ने पूर्व पार्षद के बेटे की शिकायत पर एक युवती के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस दौरान यह बात सामने आई कि, युवती पूर्व पार्षद के बेटे से तकरीबन साढ़े बारह लाख रुपए से अधिक वसूल चुकी है. विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह गुर्जर का कहना है कि, पूर्व में आरोपी युवती पीड़ित युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवा चुकी है, और वह यहां पर भी विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाने वाली थी, लेकिन उसके पहले ही पीड़ित ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर विभिन्न तरह के जांच पड़ताल करने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की है.