इंदौर।विजय नगर थाना पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले दो आरोपियों को दबोचा है. इनसे पुलिस ने 8 मोबाइन फोन, तीन लैपटॉप, कलर प्रिंटर सहित माध्यमिक परिषद दिल्ली व उत्तरांखड राज्य ओपन एवं इंडियन इंस्टीटयूट अल्ट्रा मेडिसिन तथा ग्लोबल यूनिवर्सिटी की मार्कशीट और अन्य बोर्ड व विश्विविद्यालयों की कोरी मार्कशीट बरामद की हैं. इन मार्कशीटों पर विश्वविद्यालयों के होलोग्राम थे. साथ ही कई शिक्षा बोर्ड की सीलें भी जब्त की हैं. Gang of fake marksheets
फर्जी मार्कशीट बनाकर बेचते थे :दरसअल, फरयादी आशीष श्रीवास्तव ने विजय नगर पुलिस को फर्जी मार्कशीट के बारे में शिकायत की थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रांची के रहने वाले दिनेश तिरोले को दबोचा. वह इंदौर के खंडवा नाका में अपनी पहचान छुपाकर अपने बड़े भाई अमित के साथ रह रहा था. वहीं दूसरा आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसकी लोकेशन रांची झारखंड में मिली थी. पुलिस टीम द्वारा कुमार आर्यन उर्फ मुकेश को रांची से गिरफ्तार किया गया. मुकेश और अमित बिहार से सभी विश्वविधालय व माध्यमिक शिक्षा परिषद दिल्ली की मार्कशीट फर्जी तरीके से बनाकर बेचते थे. इस मामले में डीसीपी अभिषेक आनंद ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. Gang of fake marksheets