इंदौर।शहर में घर के बाहर खड़ी कारों में पथराव कर तोड़फोड़ करने के साथ ही आग लगाने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. कुछ घटनाओं में ऐसा दहशत फैलाने के लिए किया जाता है तो वहीं, आग लगाने की घटनाएं आपसी रंजिश का नतीजा होता है. हालांकि अधिकांश मामले सीसीटीवी में कैद होने के कारण इस प्रकार की हरकत करने वाले पकड़ गए. लेकिन इसके बाद भी इस प्रकार की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ये घटनाएं तब अंजाम दी जाती हैं, जब लोग रात में गहरी नींद में होते हैं.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच :इंदौर में एक बार फिर घर के सामने खड़ी कार में एक युवक ने आग लगा दी. ये घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई. फुटेज में साफ दिख रहा है कि कार में एक युवक ने आग लगा दी. हालांकि तुरंत सामने वाले घर से निकलकर दूसरे युवक ने आग बुझा दी. इससे कार को खास नुकसान नहीं हो सका. आग लगाने की घटना को एक बदमाश ने अंजाम दिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले सिद्धार्थ चौहान ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है.